Parineeti Chopra Wedding Pic: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से हो गई है. 24 सितंबर 2023 को परिणीति-राघव ने उदयपुर में रॉयल तरीके से शादी की है. उनकी शादी की पहली तस्वीर का इंतजार फैंस ने काफी किया और देर रात उनकी शादी की एक तस्वीर मीडिया में आई और वो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. परिणीति पिंक ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आईं वहीं राघव चड्ढा ने ब्लैक सूट पहना जिसमें वो काफी हैंडसम नजर आए. परिणीति और राघव की शादी की एकलौती तस्वीर खूब वायरल हो रही है, चलिए आपको इस शादी से जुड़ी कुछ बातें बताएं.

यह भी पढे़ं: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधे, जानें क्यों रोईं दुल्हन

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की पहली तस्वीर (Parineeti Chopra Wedding Pic)

फिल्मी खबरों पर बारीकी से नजर रखने वाले विरल भयानी ने एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर परिणीति और राघव ने पैपराजी को दी जिससे फैंस का इंतजार खत्म हो. विरल भयानी ने इंस्टापोस्ट में कैप्शन दिया, ‘इंटनरनेट पर परिणीति और राघव की शादी की तस्वीर छा गई. कपल को बहुत बहुत बधाई.’

इस तस्वीर के कमेंट बॉक्स में फैंस ने दोनों को खूब बधाई दी. किसी ने लिखा, ‘ये बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं, साधारण रहना बेस्ट है. कोई ज्यादा मेकअप नहीं और क्यूट स्माइल हमेशा रहती है.’ वहीं किसी ने लिखा, ‘ये दोनों बहुत साधारण और अच्छे नजर आ रहे हैं.’ वैसे ज्यादातर फैंस को लगता है कि परिणीति और राघव की शादी का ये लुक ठीक नहीं है. कुछ लोगों ने कहा कि नये शादीशुदा जोड़े का ऐसा लुक नहीं होता है. वैसे ज्यादातर लोगों ने इन दोनों को शादी की बधाई दी है. इनकी शादी में दोनों के परिवार वालों के अलावा कुछ खास करीबी दोस्त शामिल हुए. इनकी शादी उदयपुर के रॉयल पैलेस से हुई जो काफी शानदार रही.

परिणीति चोपड़ा ने शेयरी की शादी की तस्वीरें (Parineeti Chopra Wedding Photos)

परिणीति चोपड़ा ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्रेकफास्ट टेबल के पहले चैट से हमारा दिल जानता है. लंबे समय से इस दिन का इंतजार था, तो आखिरकार हमें पति-पत्नी बनने का सौभाग्य मिल ही गया. एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे और अब हमेशा साथ रहेंगे.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस साल की शुरुआत में दोनों को पहली बार एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. इसके बाद उन्हें अक्सर पैपराजी फॉलो करने लगे और आईपीएल 2023 में दोनों मैच देखने भी गए थे. उनके साथ की कुछ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए लेकिन इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर कुछ भी नहीं कहा. 13 मई 2023 को इन्होंने सगाई करके मीडिया को अपने रिश्ते के बारे में बताया. अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पति-पत्नी हैं और अपनी नई शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कैसे शुरू हुई परिणीति चोपड़ा और राघल चड्ढा की लव स्टोरी? जानें पहली मुलाकात से शादी तक का सफर