Himachal Pradesh Assembly Election Date: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चीफ इलेक्शन कमिश्ननर ऑफ इंडिया राजीव कुमार ने चुनाव की तारीख समेत चुनाव के दौरान क्या-क्या चीजें जरूरी होगी इसके बारे में बताया. बता दें, हिमाचल प्रदेश में एक फेज में चुनाव होगा. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. वहीं 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.
यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव की तारीख पर चुनाव आयोग ने दिया अपडेट, 8 दिसंबर को आएगा रिजल्ट!
हिमाचल प्रदेश चुनाव की जरूरी तारीख-
नोटिफिकेशन- 17 अक्टूबर को
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख- 25 अक्टूबर
स्क्रूटनी की तारीख- 27 अक्टूबर
नाम वापसी की तारीख- 29 अक्टूबर
वोटिंग तारीख- 12 नवंबर
वोटिंग की गिनती- 8 दिसंबर
10 दिसंबर तक चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Election 2022: कैसे होती है वोटों की गिनती? यहां जानें कौन करता है मतगणना
वोटिंग में सुविधाएं-
1. सभी मतदान स्थल ग्राउंड फ्लोर पर होंगी
2. घर में भी वोटिंग की सुविधा इसके लिए फॉर्म 12 भरें
3. मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर और वलेंट्री की सुविधा
4. पिक ड्रॉप की सुविधा भी दी जाएगी
यह भी पढ़ें: भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?
सीटों की स्थिति-
48 सीट- अनारक्षित
17 सीट- एससी
3 सीट- एसटी
यह भी पढ़ें: कैसे होता है राज्य सभा चुनाव? यहां जानें सबकुछ
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 8 जनवरी को समाप्त होगा. हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर चुनाव होना है. 2008 के परिसीमन के बाद से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए कुल 68 सीटों पर चुनाव होते हैं. साल 2017 में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को 21 सीट और अन्य को 3 सीट मिली थी. वहीं, इस बार आम आदमी पार्टी भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने वाली है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ये चुनाव बहुत ही रोमांचक होने वाला है.