प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है. इसपर देशभर से बड़ी-बड़ी हस्तियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और एक्टर सोनू सूद ने भी ट्वीट के जरिए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि ये एक अद्भुत खबर है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया, PM बोले- हम किसानों को समझा नहीं पाए

सोनू सूद ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘ये अद्भुत खबर है. नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद. किसानों का शुक्रिया जिन्होंने शांति से विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को उठाया. उम्मीद है अब आप खुशी खुशी अपने पर अपने परिवार के पास गुरु पर्व के मौके पर वापस लौटेंगे.’

सोनू सूद के अलावा गुल पनाग, तापसी पन्नू, रिचा चड्ढा सहित कई सेलिब्रिटीज ने कृषि कानूनों को वापस लेने पर सोशल मीडिया पर अपना-अपना रिएक्शन दिया है. तापसी पन्नू ने पीएम मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, ‘और… गुरू पर्व दिया सब नू वधाईयां.’ वहीं सिंगर ऋचा चड्ढा ने लिखा, ‘जीत गए आप, आप की जीत में सबकी जीत है.’

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के ‘भीख’ वाले बयान पर आया जावेद अख्तर का जवाब, बोले- ‘लोगों को बुरा क्यों लग रहा है?’

संबोधन में पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है. पीएम मोदी ने आगे कहा, “हमने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया. साथ ही पीएम मोदी ने किसानों से अपील की, आप अपने अपने घर लौटे, खेत में लौटें, परिवार के बीच लौटें, एक नई शुरुआत करते हैं.”

यह भी पढ़ें: ‘मैंने कहा था’, तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर आया राहुल गांधी और विपक्ष का रिएक्शन