PM Modi: देश में 2024 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगरमी तेज हो गई है. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नए-नए फॉर्मूले इजाद करने शुरू कर दिये हैं. पीएम मोदी ने संसद और लाल किले पर पहले ही 2024 में वापसी का ताल ठोक दिया है. और इसके लिए विजन 2047 तक का प्रोग्राम सेट किया जा रहा है. क्योंकि सत्त पक्ष अब तत्कालीक बदलाव की बात करना बंद कर दिया है. अब 20-25 साल का खांका तैयार किया जा रहा है. इसके लिए PM Modi ने फॉर्मूले भी तैयार करने शुरू कर दिये हैं. जिसमें से अब उन्होंने C और D का फॉर्मूला दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाचार एजेंसी पीटीआई को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने देश की बात करते हुए कहा है कि, दुनिया का GDP केंद्रीत दृष्टिकोण, अब मानव केंद्रित दृष्टिकोण में बदल रहा है. लंबे समय से भारत को एक अरब से ज्यादा भूखे लोगों का देश समझा जाता था लेकिन अब 2047 तक हमारा देश विससित देश होगा. अब भारत को कौशल युक्त करोड़ों युवा लोगों का देश समझा जाता है. इसके साथ उन्होंने C और D का फॉर्मूला भी बताया.

यह भी पढ़ेंः Delhi में School Closed होंगे या नहीं? लगाया गया तीन दिन का लॉकडाउन!

PM Modi का C और D फॉर्मूला क्या है

प्रधानमंत्री ने भारत के विजन 2047 तक की बात करते हुए कहा कि, 3 C के फॉर्मूले से हमारे जीवन में भ्रष्टाचार (Corruption), जातिवाद (Casteism) और सांप्रदायिकता (Communalism) का कोई जगह नहीं होगा. इसके साथ ही 4 D के फॉर्मूले में बताया कि, हमारे पास लोकतंत्र (Democracy), जनसांख्यिकी (Demography) और विविधता (Diversity )है और इसमें चौथा D विकास (Development) जुड़ रहा है.

हालांकि, आपको बता दें पीएम मोदी की बात नई है लेकिन काम वही है. क्योंकि हर सरकार C और D की बात करती है. लेकिन अब पीएम मोदी ने इसे C और D के फॉर्मूले के साथ इसमें नयापन दे दिया है. नरेंद्र मोदी 2014 से केंद्र की सत्ता में आने से पहले ही इन बातों को कर रहे हैं. लेकिन 9 सालों में C का फॉर्मूला कितना बदला है इसका जवाब हाल की घटनाएं बयान करती है. वहीं D का फॉर्मूला तो देश के संविधान में पहले ही निहित है जिसका कार्यान्वयन किस तरह से हो रहा है इसके आकलन की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः Elon Musk के ऐलान ने मचा दी खलबली, अब Twitter सब्सक्राइबर को मिलेगी बड़ी सुविधा

(इसे लेख में लेखक ने अपने निजी विचार प्रस्तुत किये हैं इसकी सत्यता और सटीकता का Opoyi.com किसी भी तरह से जवाबदेह नहीं है.)