PM Vishwakarma Scheme 2023: 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर भाषण देते हुए विश्वकर्मा योजना के बारे में बताया था. पीएण ने बताया था कि 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के मौके पर 13000 करोड़ रुपये से लेकर 15000 करोड़ रुपये कमजोर वर्ग के मजदूरों में आवंटित होगा. इसे विश्वकर्मा श्रम योजना के नाम से जाना जाएगा जिसकी शुरुआत 17 सितंबर 2023 से केंद्र सरकार के नेतृत्व में होगा. इस योजना का लाभ खास शैली से परंगत स्किल्ड कामगारों के लिए होगी. इस योजना का पूरा नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana) होगा जिसका ऐलान आम बजट 2023 में किया गया था. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Birthday Wishes for Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी को भेजें शुभकामनाएं, जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें भी

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? (PM Vishwakarma Scheme 2023)

पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य कुशल कारिगरों की क्षमताओं को प्रोत्साहित करना है. स्किल ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर देशभर में जितने भी कारीगर और शिल्पकार हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिले जिससे वो अपने काम को और भी मन लगाकर करें. इस योजना के तहत कुशल कारीगरों को MSME से भई जोड़ा गया है जिससे उन्हें उनके काम के लिए बेहतर बाजार भी मिल सके. पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना के लाभ के बारे में भी बताया था. पीएम विश्वकर्मा योजना का फायदा बढ़ई, सोनार, मूर्तिकार और कुम्हार जैसे क्षेत्रों में काम करने वालों को दिया जाएगा. इसके जरिए सरकार कोशिश कर रही है कि शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता बढ़े, जिससे उन्हें घरेलू या वैश्विक बाजार में अच्छी कीमत मिल सके. इस योजना का लाभ महिलाओं और पुरुष दोनों को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: SIIMA Awards 2023 Winners List: फिल्म RRR पर हुई अवॉर्ड्स की बरसात, ये रही विनर्स की पूरी लिस्ट

कैसें करें विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाई? (How to Apply for Vishwakarma Scheme)

पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्देश्य गरीब मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इसमें अप्लाई के लिए आप https://diupmsme.upsdc.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड जो मोबाइल नंबरसे लिंक हो वो होना चाहिए. इसके अलावा पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आवेदक की बैंक डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदक की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए वरना उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर आपको ये भी समझ नहीं आ रहा तो अपने नजदीकी कैफे में जाकर पूरी डिटेल्स आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा से पहले अपनों को भेजें शुभकामनाएं, भगवान की कृपा बनी रहेगी