Birthday Wishes for Narendra Modi: आजादी के बाद से भारत में कई प्रधानमंत्री काफी लोकप्रिय रहे हैं. उनमें से एक हैं नरेंद्र मोदी जो आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. नरेंद्र मोदी भारत में साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने और दूसरी बार 2019 में बने. नरेंद्र मोदी का बोलबाला ना सिर्फ भारत में है बल्कि उन्हें विदेशों में भी लोग जानते हैं. दुनिया के सबसे प्रभावशाली लीडर्स में नरेंद्र मोदी का नाम भी आता है. नरेंद्र मोदी को चाहने वाले भारत में बहुत हैं और वो सभी उन्हें विश करना चाहते हैं. तो चलिए आपको नरेंद्र मोदी को विश करने के तरीके बताते हैं और उनसे जुड़ी कुछ बातें भी बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Happy Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा से पहले अपनों को भेजें शुभकामनाएं, भगवान की कृपा बनी रहेगी

पीएम नरेंद्र मोदी को भेजें शुभकामनाएं (Birthday Wishes for Narendra Modi)

भारत के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आप अगर उन्हें विश करना चाहते हैं तो ट्विटर पर जाएं. वहां पर आप उन्हें टैग करके शुभ संदेश लिखकर ट्वीट कर सकते हैं. उनकी तस्वीर लगाकर फेसबुक या इंस्टाग्राम पर भी उन्हें टैग करके विश कर सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर आप उन्हें ये शुभकामनाएं भी भेज सकते हैं.

1.अपने निर्णायक नेतृत्व और दूरदर्शिता से
भारत को विश्वपटल पर विकास और
प्रगति का प्रयाय बनाने वाले
देश के प्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई..

2.दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, अपार ऊर्जा के स्त्रोत
नव विचारधारा के संवर्धक, प्रभावशाली कार्यसाधक
यथार्थवादी, आदर्शवादी, कड़े अनुशासन के आग्रही
श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

PM Modi
पीएम मोदी दो देशों की यात्रा पर निकले हैं. (फोटो: @PMOIndia)

3.भारत को पुन: विश्व गुरू के स्थान पर
पहुंचाने करने के लिए निरंतर प्रयासरत
और देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हैप्पी बर्थडे

4.एक एक पल मां भारती की सेवा में समर्पित
रहने वाले विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता,
राष्ट्रहिट रखने वाले करोड़ों देशवासियों की तरफ से
माननीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: टीवी पर फिर लौटेगी हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की सुपरहिट जोड़ी, जानें कैसा होगा शो?

नरेंद्र मोदी से जुड़ी 10 अनसुनी बातें (10 Unknown Facts about PM Narendra Modi)

17 सितंबर 1950 को नरेंद्र मोदी जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था. उन्होंने यहीं से माध्यमिक शिक्षा भी प्राप्त की और 8 साल की उम्र में RSS के संपर्क में आए.

2.नरेंद्र मोदी ने कई बार जिक्र किया है कि उनके पिता चाय की दुकान लगाते थे तब वो छोटे थे और अपने पिता के साथ वहां रहते थे. स्टेशन पर चाय बेचने का काम उन्होंने भी किया है.

3.18साल की उम्र में नरेंद्र मोदी की शादी जशोदाबेन से कर दी गई थी. लेकिन पीएम मोदी के अनुसार, उन्हें देश की सेवा करनी थी इसलिए उन्होंने घर छोड़ दिया था. हाालंकि कई सालों के बाद उन्होंने एक कानूनी जरूरत पड़ने पर उन्हें अपनी पत्नी बताया था. दोनों साथ नहीं रहते लेकिन जशोदाबेन ने भी दूसरी शादी नहीं की.

4.नरेंद्र मोदी ने कई बार अपने इंटरव्यू में बताया कि बचपन में उन्होंने घर छोड़ा और कई धार्मिक स्थलों पर रहे. कुछ साल हिमालय पर भी रहे लेकिन साल 1971 में RSS के कार्यकर्ता बने.

5.साल 1985 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन की और साल 2001 तक पार्टी के कई पदों को संभाला. साल 2002 में गुजरात दंगों को ना रोकने के भी उनके ऊपर आरोप लगे. इन दंगों में हजारों लोग मारे गए थे जिसमें तीन-चौथाई मुस्लिम थे. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मोदी को आरोपों से मुक्त कर दिया था.

6.साल 2014 में आम चुनाव में बीजेपी का नेतृत्व किये और पार्टी ने लोकसभा में बहुमत से सरकार बनाई. प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम काफी प्रभावशाली साबित हुए और उनकी लोकप्रियता भारत में खूब देखने को मिलती है.

7.मोदी के प्रशासन ने भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाने की कोशिश की है. मोदी ने नौकरशाही में दक्षता में सुधार करने का प्रयास किया है.

8.नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग को समाप्त करके सत्ता को केंद्रीकृत करने का काम किया. उन्होंने स्वच्छता अभियान शुरू किया, उच्च मूल्य वाले बैंकनोटों के विमुद्रीकरण किया और टैक्स पॉलिसी में कई बड़े बदलाव किए.

9.साल 2019 में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने बहुमत से केद्र में सरकार बनाई. नरेंद्र मोदी विदेश दौरे में भारत और उन देशों के रिश्तों को मजबूत करने की कोशिश भारतीय रीति-रिवाज से करते हैं. यही बात भारत की लगभग सभी जनता को पसंद आती है.

10.साल 2024 के लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और लोगों को लगता है कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं. नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के दिन अपनी मां से मिलते थे लेकिन इस साल उनके साथ मां का साथ नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: SIIMA Awards 2023 Winners List: फिल्म RRR पर हुई अवॉर्ड्स की बरसात, ये रही विनर्स की पूरी लिस्ट