PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की यात्रा पर गए हैं. इसमें फ्रांस और UAE शामिल हैं. PM Modi 13 जुलाई को फ्रांस के पेरिस पहुंच चुके हैं. वहीं, पीएम 14 जुलाई को कई कार्यक्रमों में यहां शामिल होंगे. जिसके बाद वह UAE के दौरे के लिए जाएंगे. आपको बता दें, पीएम मोदी की ये छठी फ्रांस यात्रा है. चलिए आपको पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में बताते हैं साथ ही बताते हैं पीएम फ्रांस और UAE क्यों गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Delhi यमुना से हो रही है बेहाल, जाने जल स्तर बढ़ने का असल कारण!

PM Modi की फ्रांस यात्रा

पीएम मोदी फ्रांस में पहली बातचीत फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष से होने वाली है. वहीं, 13 जुलाई की रात को पीएम एलिजाबेथ बोर्न से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह 14 जुलाई को भारतीय समुदाय से मिलेंगे. वहीं, पीएम मोदी का पेरिस यात्रा इसलिए विशेष है क्योंकि यहां राष्ट्रीय बैस्टिल डे समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस समारोह में एक भारतीय त्रि-सेवा दल बैस्टिल डे परेड का हिस्सा होगा, जबकि भारतीय वायु सेना के विमान इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट का प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः GST Council बैठक में कौन-कौन से लिये गए बड़े फैसले, आपकी जेब पर सीधा डालेगा असर

UAE की यात्रा

UAE की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने बताया है कि, पिछले साल राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और मैं साझेदारी के भविष्य पर एक रोडमैप पर सहमत हुए थे. अब मैं इस बात पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं कि हमारे संबंध कैसे गहरे हो सकें. यूएई इस साल के अंत में यूएनएफसीसीसी (सीओपी-28) के 28वें सम्मेलन की मेजबानी करेगा.