बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में 1947 की आजादी को ‘भीख’ कहा था जिसके बाद लोगों ने उनकी खूब आलोचनाएं की. अब इसपर बॉलीवुड के पॉपुलर गीतकार और लेखक का बयान आया है. उन्होंने ट्वीट करके अपनी बात इस मुद्दे पर रखी है.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के ‘आजादी’ वाले बयान पर ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा, देखें किसने क्या कहा?

जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ह पूरी तरह से समझ में आता है. क्यों, जिन लोगों का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था. अगर कुछ लोग देश की आजादी को सिर्फ एक ‘भीख’ बता रहे हैं तो उन्हें बुरा क्यों लग रहा है.’

दरअसल, पिछले दिनों टाइम्स नाउ के एक प्रोग्राम में कंगना रनौत ने बयान दिया कि 1947 को देश को आजादी नहीं मिली बल्कि 2014 को हमारे देश को आजादी मिली. अब कंगना के इस बयान पर सियासत गर्म हो चुकी है लेकिन कंगना ने इसका जवाब भी सोशल मीडिया पर दिया है.

यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा से पहले ये Bollywood Stars सेरोगसी से बने हैं पैरेंट्स, देखें लिस्ट

बता दें, कंगना रनौत और जावेद अख्तर लंबे समय से कानूनी लड़ाई को लेकर चर्चा में हैं. जावेद अख्तर ने 2020 में मुंबई की एक कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी जिसमें उन्होने दावा किया था कि कंगना रनौत ने इंटरव्यू के दौरान उनके खिलाफ बयान दिए हैं और इससे उनकी प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंची है.कंगना के ऐसे बयान पर जावेद अख्तर ने नवंबर, 2020 में मानहानि का दावा करते हुए केस दर्ज कराया था. 

यह भी पढ़ें: पद्मश्री ना मिलने पर आया सोनू सूद का रिएक्शन, बोले- सच में ये सोचने वाली बात है