पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए प्रदेश के 117 सीटों पर मतदान आज होगा. इसके लिए करीब 2 करोड़ से अधिक मतदाता 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन उम्मीदवारों में 93 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. पंजाब में बहुकोणीय मुकाबला है क्यों कि यहां कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त), शिअद-बसपा और कई किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा चुनावी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग में ये 13 सीटें हैं संवेदनशील, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

पंजाब विधानसभा चुनाव कई ऐसे चर्चित नाम हैं जिनकी किस्मत दांव पर लगी हुई है. इसमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, आप के सीएम फेस भगवंत मान, नवजोत सिंह सिद्धू, अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं.

बता दें, चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें चमकौर साहिब और भदौर सीट शामिल हैं. जबकि अमरिंदर सिंह पटियाला अर्बन सीट से मैदान में उतरे हैं. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान संगरूर की धूरी सीट से अपनी किस्मत को आजमां रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Election 3rd Phase: अखिलेश यादव, एसपी बघेल समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, 59 सीटों की लिस्ट देखें

गौरतलब है कि, अपनी सत्ता को कायम रखने की कोशिश कर रही सत्तारूढ़ कांग्रेस को विभिन्न मुद्दों को लेकर विभिन्न राजनीतिक विरोधियों के तीखे हमलों का सामना करना पड़ा है, जिनमें मादक पदार्थ और भ्रष्टाचार का मुद्दा शामिल है.

वहीं, कांग्रेस इन हमलों का मुकाबला मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के 111 दिनों के कार्यकाल में बिजली की दरों और ईंधन की कीमत में कमी जैसे फैसलों से कर रही है. आम आदमी पार्टी (आप) जो सबसे प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी है वह शासन के दिल्ली मॉडल को पेश कर सत्ता पर काबिज होने का प्रयास कर रही है.

बीजेपी ने मतदाताओं से ‘नवा पंजाब के लिए डबल इंजन की सरकार’ बनाने की अपील की है. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसानों के आंदोलन में शामिल पंजाब के कई किसान संगठन भी ‘संयुक्त समाज मोर्चा’ बनाकर राज्य की विधानसभा चुनाव में उतरे हैं और उन्होंने इसके लिए हरियाणा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) नेता गुरनाम सिंह चढूनी नीत संयुक्त संघर्ष पार्टी के साथ गठबंधन किया है.

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में CM योगी के खिलाफ कौन-कौन? एक-एक डिटेल जानें

शिअद-बसपा गठबंधन ने नीले कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे) धारक परिवार की महिला मुखिया को प्रत्येक महीने दो हजार रुपये देने का वादा किया है, साथ ही राज्य की 75 प्रतिशत सरकारी और निजी नौकरियों को पंजाब के युवाओं के लिए आरक्षित करने का वादा किया है.

गौरतलब है कि, वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77, शिअद-भाजपा गठबंधन को 18, आप को 20 सीटें मिली थीं जबकि दो सीटें लोक इंसाफ पार्टी के खाते में गई थीं.

यह भी पढ़ेंः करहल में BJP ने अखिलेश यादव के लिए रचा चक्रव्यूह, कैसे बाहर निकलेंगे सपा प्रमुख?