Karhal Vidhan Sabha: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस बार मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में है. बीजेपी ने उनके खिलाफ एस पी सिंह बघेल (S.P. Singh Baghel) को अपना प्रत्याशी बनाया है. अब ये मुकाबला बहुत रोचक हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस विधानसभा सीट पर 3 लाख 70 हजार के करीब वोटर हैं. इसमें यादव बिरादरी के वोटरों की संख्या 1 लाख 40 हजार से अधिक है. इसके अलावा 14 हजार मुस्लिम हैं. वहीं, अन्य जातियों जिनमें ठाकुर, ब्राह्मण, शाक्य आदि वोटरों की कुल संख्या डेढ़ लाख से अधिक है.

यह भी पढ़ें: UP Election: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर किया जीत का दावा, मुलायम सिंह को लेकर कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी ने रचा चक्रव्यूह, क्या पार कर पाएंगे अखिलेश यादव?

भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को घेरने के लिए चक्रव्यूह रच दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) यहां दो रैली कर चुके हैं. बता दें कि बीजेपी के कई बड़े नेता नुक्कड़ सभा और मतदाताओं से लगातार संपर्क कर रहे हैं. जिस तरह से बीजेपी इस क्षेत्र में मेहनत कर रही है, उसे देखते हुए समाजवादी पार्टी सतर्क हो गई है और अखिलेश की जीत के लिए सारे समीकरण दुरुस्त करने में लग गई है.

अखिलेश की जीत के लिए मुलायम सिंह ने संभाला मोर्चा

करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा कुनबा लगा हुआ है. मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) अपने बेटे के प्रचार के लिए खुद मैदान में उतरे.

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा. राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर दावा किया है कि करहल से भाजपा प्रत्याशी प्रोफ़ेसर एस पी सिंह बघेल जीत और श्री अखिलेश यादव चुनाव हार रहे हैं, आज श्री मुलायम सिंह यादव जी को जबरन करहल भेजा, उन्होंने अखिलेश जी का नाम नहीं लिया, शायद मुलायम सिंह जी और चाचा श्री शिवपाल सिंह भी चाहते हैं साइकिल पंचर हो और अखिलेश यादव जी चुनाव हारें!

यह भी पढ़ें: UP Election: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले-अखिलेश यादव अपने गुंडों पर लगाम लगाओ…

बता दें कि कल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हर हमले को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ने के दौरान अपनी हार से घबराए हुए है. इसी वजह से वहां भाजपा उम्मीदवार पर गुंडों से हमला करवाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने गुंडों पर लगाम लगाओ, आपकी गुंडई तो जनता ने खत्म कर दी.आने वाली 10 मार्च को आपके गुंडों का क्या हाल होगा? उसका आपको अंदाजा नहीं है.उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. डिप्टी सीएम ने एटा जिले के अलीगंज पहुचकर चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह के लिए लोगों से वोट मांगा.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा- गजवा ए हिन्द का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा