उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरा चरण पर मतदान आज हो रहे हैं. इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग के साथ यूपी प्रशासन की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने तीसरे चरण के मतदान को लेकर बताया कि तीसरे चरण की 16 जिलों की 59 विधानसभाओं में से 13 सीटें बहुत संवेदनशील है. इसलिए इन जगहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए हैं,बाकी जगहों पर भी पुलिस बल अच्छे से तैनात हैं.

यह भी पढ़ें: Punjab Elections: CM चन्नी, भगवंत मान समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, 117 सीटों की लिस्ट देखें

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजीडी प्रशांत कुमार ने बताया कि तीसरे चरण में कन्नौज, शिकोहाबाद, किशनी, करहल, भोगांव, मैनपुरी, अलीगंज, आर्य नगर, सीसामऊ, किदवई नगर, कानपुर कैंट, सादाबाद और मैनपुरी जैसे विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील हैं. इनके अलावा 887 मजरे और मोहल्ले वल्नरेबल को 5401 स्थल क्रिटिकल माने जा रहे हैं. इन सभी जगहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं. वहीं महिलाओं के लिए इस बार 170 पिंक बूथ बनाए गए हैं. इतना ही नहीं पिंक बूथ्स पर 38 महिला इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर और 339 महिला कॉन्स्टेबल्स को तैनात किया गया है.

बता दें, प्रशांत कुमार के मुताबिक, तीसरे चरण की वोटिंग वाले जिलों में शनिवार की शाम 5 बजे से रविवार को मतदान खत्म होने तक शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा 16 जिलों के बॉर्डर भी सील कर दिए गए हैं जिससे बाहरी लोगों का प्रवेश यहां ना हो सके. 

यह भी पढ़ें: UP Election 3rd Phase: अखिलेश यादव, एसपी बघेल समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, 59 सीटों की लिस्ट देखें