उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए 3 मार्च 2022 को मतदान होना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें गोरखपुर सदर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुकाबले कुल 12 उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यहां से भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र शुक्ल (अब स्वर्गीय) की पत्नी सुभावती शुक्ला को उतारा है. वहीं, बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन और कांग्रेस से चेतना पांडेय मैदान में हैं. इनके अलावा आजाद समाज पार्टी से चंद्रशेखर रावण ताल ठोक रहे हैं.

यह भी पढ़ें: करहल में BJP ने अखिलेश यादव के लिए रचा चक्रव्यूह, कैसे बाहर निकलेंगे सपा प्रमुख?

बुधवार को नाम वापसी में गोरखपुर के 6 विधानसभा क्षेत्रों से 7 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए. बता दें कि सदर, कैंपियरगंज और बांसगांव से कोई भी नाम वापस नहीं हुआ, जबकि सहजनवा से सर्वाधिक 2 नाम वापस हुए. नामांकन के दौरान प्रमुख दलों के कुछ प्रत्याशियों ने अपने पुत्र तो कुछ ने पत्नियों का नामांकन पत्र भरवाया था. सभी के नामांकन जांच में वैध भी पाए गए थे. एक ही घर के लोग आमने-सामने न आए इसलिए अधिकतर लोगों ने पर्चा वापस ले लिया लेकिन गोरखपुर ग्रामीण से बसपा प्रत्याशी व उनकी पत्नी चुनाव मैदान में मौजूद हैं.

नाम वापसी के बाद अब गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 109 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि कुल 159 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिनमें 32 पर्चे निरस्त हो गए. वहीं, 116 पर्चे ही वैध पाए गए. हालांकि, इनमें कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन खारिज होने के डर से अपने ही परिवार के सदस्यों का निर्दलीय नामांकन करा दिया था ताकि किसी अप्रिय स्थिति में भी वे चुनाव मैदान में उतर सकें.

इनमें ग्रामीण प्रत्याशी विजय बहादुर यादव ने अपने बेटे विशाल यादव का नामांकन कराया था. सहजनवा प्रत्याशी सुधीर सिंह ने अपनी पत्नी अंजू सिंह का नामांकन करवाया था. इनके अलावा पिपराइच क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी दीपक अग्रवाल के पुत्र कुमार सत्यम अग्रवाल ने भी नामांकन किया था लेकिन सत्यम ने अपना नाम वापस ले लिया है. चौरीचौरा से प्रशांत सिंह व चिल्लूपार से आलोक कुमार गुप्ता ने बुधवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है.

यह भी पढ़ें: UP Election: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर किया जीत का दावा, मुलायम सिंह को लेकर कही ये बात

गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों पर उतरने वाले प्रत्याशी इस प्रकार हैं

गोरखपुर शहर

योगी आदित्यनाथ-भाजपा-कमल

सुभावती- सपा-साइकिल

ख्वाजा शमसुद्दीन-बसपा-हाथी

चेतना पांडेय-कांग्रेस-हाथ का पंजा

विजय कुमार श्रीवास्तव-आम आदमी पार्टी-झाड़ु

चंद्रशेखर-आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)-केतली

अजय शंकर श्रीवास्तव-अनारक्षित समाज पार्टी-हेलमेट

जसकरन राज-जनता रक्षक पार्टी-गैस सिलेण्डर

युवराज शर्मा-भारतीय जन जागृति पार्टी-नौका

रामदवन मौर्य-राइट टू रिकाल पार्टी-प्रेशर कूकर

राशिद निर्दल 

सूरज कुमार यादव-निर्दल-स्टेथोस्कोप

संत धर्मवीर चोटीवाला-निर्दल-टूथ ब्रश

गोरखपुर ग्रामीण

विपिन सिंह-भाजपा-कमल

विजय बहादुर यादव-सपा-साइकिल

दारा सिंह निषाद-बसपा-हाथी

देवेंद्र-कांग्रेस-हाथ का पंजा

वैभव शाही-आम आदमी पार्टी-झाड़ू

मो. इस्लाम-एआइएमआइएम-पतंग

हिफाजुर्रहमान अजमल अंसारी-पीस पार्टी-कांच गिलास

डॉ श्रीनरायण विश्वकर्मा-बहुजन मुक्ति पार्टी-ऑटो रिक्शा

गौतम-राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी-नौका

पूनम सिंह-भअसपा-पानी जहाज

बिन्दु-निर्दल-कैंची

घनश्याम निषाद-निर्दल-थाली

कैम्पियरगंज

फतेहबहादुर सिंह-भाजपा-कमल

काजल निषाद-सपा-साइकिल

चंद्रप्रकाश निषाद-बसपा-हाथी

सुरेंद्र कुमार निषाद-कांग्रेस-हाथ का पंजा

कौशल कुमार सिंह-आप-झाडू

अटल बिहारी सिंह-सीपीआई-बाल व हसिया

विनोद सिंह फौजी-भारतीय किसान यूनियन-बैटरी टार्च

जटाशंकर-जन अधिकार पार्टी-डोली

विंध्यवासिनी सिंह निषाद-इंडियन नेशनल लीग-केतली

मुनीब निषाद भारतीय एकलव्य पार्टी हेलीकाप्टर

धनुषधारी कुमार-निर्दल-अंगूठी

नवीमुहम्मद-निर्दल-कैंची

रामपाल-निर्दल-छड़ी

पिपराइच

महेंद्र पाल सिंह-भाजपा-कमल

अमरेंद्र निषाद-सपा-साइकिल

दीपक कुमार अग्रवाल-बसपा-हाथी

सुमन-कांग्रेस-हाथ का पंजा

धीरेंद्र-आम आदमी पार्टी-झाड़ृ

विजय कुमार भारती-राष्ट्रवादी विकास पार्टी-पेन स्टैंड

लोकप्रिय समाज पार्टी-अविनाश प्रताप 

डॉ आशीष कुमार सिंह-कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया 

नजीम-जन अधिकार पार्टी-गैस सिलेण्डर

अमोद कुमार-भारतीय अपना समाज-पानी जहाज

अरुण कुमार-निर्दल-जूता

आजाद अली-निर्दल-केतली

नरेंद्र नाथ मौर्य-निर्दल-गुब्बारा

सुभाष चंद्र गुप्ता-निर्दल-ऑटो रिक्शा

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा- गजवा ए हिन्द का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा

सहजनवा

प्रदीप शुक्ला-भाजपा-कमल

यशपाल सिंह रावत-सपा-साइकिल

सुधीर सिंह-बसपा-हाथी

मनोज-कांग्रेस-हाथ का पंजा

विजय आनंद उपाध्याय-आम आदमी पार्टी-झांड़ृ

मनोज कुमार-विकासशील इंसान पार्टी-नौका

राकेश दुबे-भाअसपा-पानी जहाज

रमाकांत-बहुजन मुक्ति पार्टी-चारपाई

प्रशांत राम त्रिपाठी-लोजपा (रामविलास)-हाथ रेहड़ी

प्रहलाद सिंह-शिव सेना-तीर कमान

राकेश शुक्ला-निर्दल-सिलाई मशीन

श्री कृष्णा-निर्दल-कैरम

सुरजीत सिंह-निर्दल-बल्ला

खजनी (सुरक्षित)

श्रीराम चौहान-भाजपा-कमल

रूपावती-सपा-साइकिल

विद्यासागर-बसपा-हाथी

रजनी-कांग्रेस-हाथ का पंजा

दीनबंधु-आम आदमी पार्टी-झाड़ू

अमिता भारती-बहुजन मुक्ति पार्टी-चारपाई

गौरी शंकर-अन्य-गले की टाई

रमेश चंद्र-जन अधिकार पार्टी-गैस सिलेंडर

राजकुमार-भातीवि पार्टी-पेट्रोल पंप

ऋषि कपूर-निर्दल-कप-प्लेट

बांसगांव (सुरक्षित)

विमलेश पासवान-भाजपा-कमल

डॉ संजय कुमार-सपा-साइकिल

रामनयन आजाद-बसपा-हाथी

पूनम-कांग्रेस-हाथ का पंजा

लालवचन-आम आदमी पार्टी-झाड़ू

मुरली-रा.पार्टी आफ इंडिया-हेलीकाप्टर

रूदल-जन अधिकार पार्टी-गैस सिलेण्डर

विजय-विकासशील इंसान पाटी-नौका

श्रवण-निर्दल-कप प्लेट

चिल्लूपार

राजेश त्रिपाठी-भाजपा-कमल

विनय शंकर तिवारी-सपा-साइकिल

राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह-बसपा-हाथी

सोनिया शुक्ला-कांग्रेस-हाथ का पंजा

सूरज कुमार-आम आदमी पार्टी-झाड़ू

चिंतामणि पांडेय-भाअसपा-पानी जहाज

पूनम गुप्ता-आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)-केतली

रवींद्र-जन अधिकार पार्टी-गैस सिलेण्डर

सुभाष चंद्र दुबे-गोरखपुरी राजभा विकास पार्टी-कैरम बोर्ड

चौरी चौरा

सरवन कुमारनिषाद-भाजपा-कमल

बृजेश चंद्र लाल-सपा-साइकिल

वीरेंद्र-बसपा-हाथी

जितेंद्र-कांग्रेस-हाथ का पंजा

अखिलेश-आम आदमी पार्टी-झाड़ू

रमेश प्रसाद-जन अधिकार पार्टी-गैस सिलेंडर

रामनाथ-विकासशील इंसान पार्टी-नौका

राहुल-सत्य बहुमत पार्टी-ब्लैक बोर्ड

सोनू राय-मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल-बैटरी टार्च

संजय कुमार शमा-आम जनता पार्टी इंडिया-एसी

अजय कुमार सिंह-निर्दल-ऑटो रिक्शा

राकेश-निर्दल-आलमारी

राधिका-निर्दल-सेब

यह भी पढ़ें: UP Election: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले-अखिलेश यादव अपने गुंडों पर लगाम लगाओ…