उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी 2022 को होना है. इस चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें तीसरे चरण में 627 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा. 20 फरवरी को जिन जिलों में वोट डाले जाएंगे उनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ जीते तो भारत कभी नहीं लौटूंगा, इस बॉलीवुड एक्टर ने खाई अजीब कसम

जहां तीसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है उसे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का गढ़ माना जाता है परंतु साल 2017 के इलेक्शन में बीजेपी (BJP) ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया था. बता दें कि 59 में से 49 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. वहीं, समाजवादी पार्टी सिर्फ 9 सीट ही जीत पाई. कांग्रेस को एक सीट मिली और बहुजन समाज पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. अपने इस लेख में हम आपको उन उम्मीदवारों के बारे में बताएंगे जिनके ऊपर सभी की निगाहें टिकी होंगी.

1. अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तीसरे चरण में रविवार को यहां वोट डाले जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश के खिलाफ अपने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (S.P. Singh Baghel) को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि बीजेपी ने चुनाव आयोग से करहल के सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की थी. करहल अखिलेश यादव के पारिवारिक गांव सैफई से सटी हुई सीट भी है. करहल मैनपुरी लोकसभा सीट में आती है. यहां से मुलायम सिंह यादव मौजूदा सांसद हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें करहल से ही मुलायम सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी और वहां बतौर शिक्षक नौकरी भी की थी. ऐसे में तीसरे चरण के चुनाव में ये सीट बेहद ही अहम मानी जा रही है.

2. एसपी सिंह बघेल

भारतीय जनता पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ करहल विधानसभा सीट से अपने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (S.P. Singh Baghel) को चुनाव मैदान में उतारा है. ऐसे में सबकी नजरें इस सीट पर टिकी होंगी. बता दें कि एसपी सिंह बघेल केंद्रीय कानून राज्यमंत्री हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति पर नजर रखने वाले जानकारों का कहना है कि एसपी सिंह बघेल के आने से करहल और आसपास की सीटों के सामाजिक और जातीय समीकरण पर असर पड़ सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एसपी सिंह बघेल अखिलेश को घेरने में कितना कामयाब होते हैं.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ के लिए की वोट अपील, ‘जय श्री राम’ बोलकर दी ऐसी सलाह

3. शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान सबकी नजरें शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) पर भी टिकी रहेंगी. रविवार का मतदान समाजवादी पार्टी प्रमुख के चाचा शिवपाल सिंह यादव के भाग्य पर भी मुहर लगाएगा. बता दें कि शिवपाल अपनी पारंपरिक जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इटावा जिले की जसवंत नगर सीट पर अधिकतर बार मुलायम सिंह के कुनबे का ही कब्जा रहा है. सिर्फ एक बार 1980 में यहां कांग्रेस जीती थी. 1996 से लगातार मुलायम सिंह के भाई और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यहां से विधायक चुने जाते रहे हैं. बीजेपी ने शिवपाल यादव के खिलाफ विवेक शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है.

4. सतीश महाना

चुनाव के तीसरे चरण में मैदान में उतर रहे प्रमुख चहरों में एक बीजेपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना (Satish Mahana) भी हैं, जो कानपुर के महाराजपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. सतीश महाना लगातार सात बार से विधायक रहे हैं. सतीश पिछले 32 सालों से लगातार कानपुर में कमल खिला रहे हैं. वह 5 बार लगातार मुस्लिम बहुल कैंट सीट से विधायक रहे और दो बार महाराजपुर विधानसभा सीट जीते. कांग्रेस ने उनके खिलाफ यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे को चुनाव मैदान में उतारा है. कनिष्क पांडे प्रियंका गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं. वहीं, सपा ने फतेहबहादुर गिल को सतीश के सामने खड़ा किया है. बसपा यहां से ओबीसी कार्ड खेलने की कोशिश में है. बसपा ने सुरेंद्र पाल को मैदान में उतारा है. इस बार यहां चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में CM योगी के खिलाफ कौन-कौन? एक-एक डिटेल जानें

5. असीम अरुण

कन्नौज सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व आईपीएस अफसर असीम अरुण (Asim Arun) पर भी सभी की नजरें होंगी. असीम अरुण पूर्व पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ दलित समुदाय से भी हैं. चुनाव से ठीक पहले यहां के कारोबारियों पर भ्रष्टाचार से जुड़ी छापेमारियों के बीच एक पुलिस अधिकारी को मैदान में उतारकर बीजेपी दलितों से जुड़ी अपनी राजनीति को नई दिशा देने की भी कोशिश कर रही है. यहां असीम अरुण का मुकाबला लगातार तीन बार सपा विधायक रहे अनिल दोहरे से होगा.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में इन 59 सीटों पर होगा मतदान

हाथरस (सुरक्षित), सादाबाद, सिकंदरा राऊ, टूंडला (सुरक्षित), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबा, सिरसागंज, कासगंज, अमांपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सुरक्षित), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सुरक्षित), करहल, कायमगंज (सुरक्षित), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (सुरक्षित), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (सुरक्षित), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (सुरक्षित), रसूलाबाद (सुरक्षित), अकबरपुर-रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (सुरक्षित), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंटोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (सुरक्षित), माधौगढ़, कालपी, उरई (सुरक्षित), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (सुरक्षित), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (सुरक्षित), हमीरपुर, राठ (सुरक्षित), महोबा और चरखारी.

यह भी पढ़ें: करहल में BJP ने अखिलेश यादव के लिए रचा चक्रव्यूह, कैसे बाहर निकलेंगे सपा प्रमुख?