देश में ऑक्सीजन की कमी होने की खबरें चारों ओर से आ रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग पीएम केयर फंड में जितना अमाउंट आया था उसका हिसाब लोग मांग रहे हैं. मगर अब पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) से ऐसी खबर आई है जिससे लोगों को उन सवालों का जवाब मिल गया. दरअसल पीएमओ ने ऐलान किया है कि अलग-अलग राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे और इनका खर्चा पीएम केयर्स फंड उठाएगी.

यह भी पढ़ें- 18-45 वर्षीय नागरिकों को फ्री में लगेगी वैक्सीन, महाराष्ट्र सरकार लिया बड़ा फैसला

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों में तेजी से ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. इसके मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (PM Cares) से देश के अलग-अलग राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 551 पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों (Oxygen Plants) की स्थापना की जाएगी.

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने ऑक्सीजन प्लांट को लेकर अरविंद केजरीवाल पर उठाए सवाल, लगाया ये आरोप

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को एक बयान जारी किया है जिसमें कहा कि पीएम केयर्स कोष ने इन प्लांट्स की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इन संयंत्रों को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता को बल मिलेगा.

यहां पढ़ें- यूपी और असम सहित इन राज्यों में 18 की उम्र के बाद सभी को लगेगा मुफ्त टीका