देशभर में कोरोना वायरस नाम की महामारी ने पैर पसार रखा है और हर दिन नए केसों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. केस बढ़ने से केंद्र और राज्य सरकारों की चिंताएं भी बढ़ रही हैं और इसलिए सरकार ने वैक्सीनेशन का काम तेजी से बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग और 60 साल की उम्र से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी, दूसरे चरण में 45 साल की उम्र के बाद वालों को लगने लगी और अब 1 मई से 18 साल की उम्र के बाद वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- 18 वर्ष के ऊपर के लोग 1 मई से वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें

ऐसे में राज्य सरकारों ने 18 की उम्र के बाद सभी लोगों को टीका मुफ्त में लगाने का ऐलान किया है. हालांकि ऐसा हर राज्य की सरकार नहीं कर रही लेकिन कुछ राज्य हैं जिन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया है.

उत्तर प्रदेश- योगी सरकार ने सबसे पहले 18 की उम्र के बाद के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने की बात कही थी. 

छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बाघेल ने भी कहा कि वह 18 की उम्र के बाद के सभी लोगों के वैक्सीन का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी.

मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा. 

बिहार- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि 1 मई से 18 वर्ष और उससे ऊपर के राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा.

असम- असम सरकार ने भी ऐलान किया असम सरकार ने भी 18-45 साल के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगेगी.

यह भी पढ़ें- COVID19 पर दिल्ली के CM केजरीवाल ने जताई चिंता, बोले- सब साथ आएं वरना नहीं बचेगा भारत

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का ये है सबसे बड़ा COVID सेंटर, 10 स्क्रीन्स पर मिलेगा रामायण और IPL का मजा