देशभर में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 45 साल के सभी लोगों को लगाने की व्यवस्था बनाई गई है. मगर सोमवार को मोदी सरकार ने फैसला लिया कि अब 18 साल की उम्र के बाद लोगों को 1 मई से लगना है जिसके लिए सरकार ने एक व्यवस्था बनाई है. मगर इसके पहले आपको कोविन ऐप्लीकेशन पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट के जरिए दी है.

यह भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कैसे पता करें अस्पताल में भर्ती हों या नहीं? देखें ये Video

वैक्सीन लगवाने के पहले आप COVID APP पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए जिससे आपकी वैक्सीनेशन अच्छे से और बना भीड़ के हो जाए. ऐसा बताया जा रहा है कि पहले 60 वर्ष के बाद के लोग, फिर 45 वर्ष के लोग बाद के लोगों को टीका लगना शुरू हुआ. अब युवाओं में उत्सुकता थी और बढ़ते मामलों को देखते हुए मांग बढ़ने लगी. 19 अप्रैल को सरकार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी.

यह भी पढ़ें- COVID19 पर दिल्ली के CM केजरीवाल ने जताई चिंता, बोले- सब साथ आएं वरना नहीं बचेगा भारत

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का ये है सबसे बड़ा COVID सेंटर, 10 स्क्रीन्स पर मिलेगा रामायण और IPL का मजा