देशभर में कोरोना की स्थिति बहुत खराब हो गई है. गुरुवार को 24 घंटो के 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए, जिसके बाद भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई. अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई है, ऑक्सीजन की कमी  और वैंटीलेटर की कमी भी बताई जा रही है ऐसे में किस तरह के कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती होना चाहिए, इसके बारे में भारत सरकार ने एक वीडियो ट्वीट किया है.

यह भी पढ़ें- COVID19 पर दिल्ली के CM केजरीवाल ने जताई चिंता, बोले- सब साथ आएं वरना नहीं बचेगा भारत

गवर्नंमेंट ऑफ इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘कोविड19 पॉजिटिव होने के बाद कब अस्पताल जाना है कब नहीं. कोरोना के खिलाफ भारत.’

वीडियो में एनिमेशन के माध्यम से आप देख सकेंगे कि किस समय आपको अस्पताल जाना चाहिए और किस तरह आप अपना इलाज घर पर ही कर सकते हैं. इस वीडियो के हिसाब से आपको इस बात का अंदाजा भी लग जाएगा कि आप कोरोना से अपनी जंग कितनी दूर ले जाते हैं.

बता दें, गुरुवार को देशभर में 3 लाख से ज्यादा नए केस आने से हड़कंप मच गया है. कई राज्यों ने लॉकडाउन और कई राज्यों ने कर्फ्यू की लगा दिया है, हर कोई अपने-अपने स्तर पर काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का ये है सबसे बड़ा COVID सेंटर, 10 स्क्रीन्स पर मिलेगा रामायण और IPL का मजा

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: देश में 24 घंटों में आए 3 लाख से ज्यादा नए केस, जानें क्या हैं ताजा आंकड़े?