केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने बुधवार 13 जुलाई 2022 को एक बड़ा फैसला लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज (Booster Dose) को सभी के लिए फ्री कर दिया गया है. 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त में कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जाएगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है.

यह भी पढ़े: श्रीलंका में लगा आपातकाल, पीएम रनिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति बने

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, देश में रोजाना 15 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में सभी को टीका लगे और समय पर लगे इसे देखते हुए सरकार ने कोरोना की बूस्टर डोज को 18 साल से ऊपर वालों के लिए फ्री कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक बूस्टर डोज का ये अभियान चलाया जाएगा. आपको बता दें कि इस समय देश में 199 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.

यह भी पढ़े: फोटोज में देखिए ‘मर रहे सितारे का अंतिम नृत्य’, NASA के Webb ने किया कैद

केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने का फैसला इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, लेकिन लोग बूस्टर डोज लेने में लापरवाही दिखा रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़े और वह आगे आकर वैक्सीन लगवाए इसलिए भारत सरकार ने 75 दिनों के लिए मुफ्त में बूस्टर डोज देने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स खरीदकर सुशांत को दिया: NCB चार्जशीट में बड़ा आरोप

बता दें कि कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार (Central Government) ने बूस्टर डोज लेने का अंतराल भी घटाया था. पहले दो डोज लेने के 9 महीने बाद ही बूस्टर डोज लगवा सकते थे, लेकिन अब उस समय में 3 महीने की कटौती की गई है. यानी अब व्यक्ति 6 महीने बाद ही बूस्टर डोज लगवा सकेगा.

आपको बता दें कि अभी तक 18 से 59 साल की आयु के 77 करोड़ लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है. ऐसे में इस आंकड़े को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 75 दिनों के लिए मुफ्त में बूस्टर डोज लगाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़े: Ashok Stambh Controversy: अशोक स्तंभ के डिजाइन पर विपक्ष के सवाल और सरकार का उसपर जवाब

अगर देश के कोरोना मीटर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,906 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 45 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है. इस समय देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,32,457 हो गई है.