Corona Virus Diet In Hindi: कोरोना वायरस होने पर या फिर इस संक्रमण के लक्षण दिखने पर बॉडी की जरूरतें भी बदल जाती है. इस संक्रमण की चपेट में आने पर खुद को आइसोलेट करने के अतिरिक्त डाइट का भी खास ख्याल रखने की आवश्यकता होती है. इस बीमारी के होने पर व्यक्ति को पहले से अधिक और सही पोषण की जरूरत होती है. इसी वजह से बॉडी में कोरोना के लक्षण (Corona Symptoms) दिखने पर ही अपनी डाइट (Corona Diet) में बदलाव कर लेना चाहिए. आप अपनी डाइट में ऐसी कुछ ऐसी चीजों को शामिल कर सकते हैं जिससे आप जल्द से जल्द कोरोना से रिकवर हो सकें. चलिए जानते हैं कोरोना वायरस (Corona Virus) से जल्दी ठीक होने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं.

यह भी पढ़ें: ब्लड प्रेशर नहीं हो रहा कंट्रोल तो खजूर का करें सेवन, सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे

कोरोना वायरस होने पर क्या खाएं?

-अगर आपको कोरोना वायरस हो गया है तो ऐसे में आप अपनी डाइट में चिकन, दाल, अंडे और पनीर को शामिल करें. क्योकि कोरोना होने पर बॉडी को प्रोटीन की जरूरत होती है.

-कोरोना वायरस की बीमारी में पालक और ब्रोकोली आयरन के बढ़िया स्त्रोत होते हैं. इन्हें खाने में शामिल करना चाहिए.

-इसके अलावा प्लांट पर आधारित सब्जियों का सेवन करें. जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, फलीदार सब्जियां और दाल आदि.

यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips: सर्दियों में वेट लॉस के लिए बेहद फायदेमंद है शहद, जानें सेवन का तरीका

-कोरोना के लक्षण नजर आने पर खुद को दिनभर खुद को हाइड्रेटेड रखने की आवश्यकता होती है. आपको दिन में तीन से चार बार तुलसी के पत्तों और अदरक वाली चाय पीना चाहिए.

-इस बीमारी में पाचन में सहायता के लिए और मुंह का स्वाद वापस लाने के लिए तीन से चार बार 4-5 किशमिश खाएं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कब्ज होने के पीछे ये है बड़ी वजह, जानें छुटकारा दिलाने वाले चमत्कारी उपाय

कोरोना वायरस होने पर क्या न खाएं

-अगर आपको कोरोना वायरस हो गया है तो ऐसे में आप ऑयल और फैट कम से कम खाएं. क्रीम, रेड मीट, मक्खन और चीज़ खाने से बचना चाहिए.

-रेड मीट की जगह वाइट मीट जैसे चिकन को खाएं. प्रोसेस्ड मीट से भी दूर रहें.

-लो फैट दुग्ध पदार्थ ही चुनें, हाई फैट नहीं.

यह भी पढ़ें: COVID-19 BF.7 Omicron Variant के बारे में वो बातें जो आपके लिए जानना है जरूरी

-ज्यादा सोडियम वाले फूड नहीं खाएं.

-खाने में हल्का नमक डालें. इसके अलावा आप मसालेदार, ठंडे, बहुत अधिक मीठे और खट्टे खाद्य पदार्थों को खाने से दूर रहना चाहिए.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधितविशेषज्ञों से सलाह लें.)