इन दिनों दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर काफी किल्लत होने की खबरें सामने आ रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए निवेदन भी किया था लेकिन दिल्ली सरकार के इस निवेदन पर बीजेपी सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल भी हाथ खड़े कर लिए थे और इस साल भी वह यही कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अमित मालवीय ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, CM केजरीवाल के लिए कही ये बात

ANI के मुताबिक, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ‘8 ऑक्सीजन प्लांट अरविंद केजरीवाल को लगाने थे. उसका क्या हुआ? हाथ तो आपने पिछले साल भी खड़े किए थे और इस साल भी आप यही कर रहे हैं, अगले साल भी आप यही करेंगे.’

गौतम गंभीर के अलावा बीजेपी के आईटी डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज अमित मालवीय ने बताया कि दिल्ली की इस हालत के जिम्मेदार खुद सीएम हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि जब दिल्ली सरकार को केंद्र ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए पैसे दिए थे तो उन्होंने विज्ञापन में उड़ा दिए और अब ऑक्सीजन की कमी के लिए परेशान हो रहे हैं. जबकि आज जो मौतें दिल्ली में हो रही हैं उसके जिम्मेदार वे खुद हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ाया गया 7 दिन का लॉकडाउन, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें- ‘Mann Ki Baat’ में पीएम मोदी ने सही जगह से जानकारी लेने को कहा, जानें 8 मुख्य बातें