INDIA: देश में फिर से एक अलग राजनीति शुरू हो गई है. अब इंडिया शब्द को लेकर सियासत तेजी से बढ़ने लगी है. इसके साथ ही भारतीय संविधान से INDIA शब्द हटाने की मांग उठने लगी है. वहीं, बीजेपी सांसद ने तो इंडिया शब्द को गाली तक कह दिया. अब सांसद इंडिया शब्द को संविधान से हटाने की मांग और संविधान में लिखे इंडिया शब्द का विरोध किया है.

दरअसल, बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भारतीय संविधान में लिखे इंडिया शब्द का विरोध किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, पूरा देश इस शब्द को हटाने की मांग कर रहा है. अब हमें केवल भारत शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः PM Modi की बात नई काम वहीं! जानें क्या है पीएम का C और D फॉर्मूला

INDIA शब्द बीजेपी को लगती है गाली

बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा है कि, हमें ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए.’इंडिया’ शब्द अंग्रेजों द्वारा दी गई एक गाली है जबकि ‘भारत’ शब्द हमारी संस्कृति का प्रतीक. मैं चाहता हूं कि हमारे संविधान में बदलाव हो और इसमें ‘भारत’ शब्द जोड़ा जाए.

मोहन भागवत ने भी इंडिया शब्द पर जताई आपत्ति

हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने एक कार्यक्रम में सभी से अपील की कि, इंडिया की जगह भारत नाम का इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने कहा, देश का नाम सदियों से भारत है, इंडिया नहीं, हमें पुराना नाम ही इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, हमारा देश भारत है और हमें सभी व्यावहारिक क्षेत्रों में इंडिया शब्द का इस्तेमाल बंद करके भारत शब्द का इस्तेमाल शुरू करना होगा, तभी बदलाव आएगा। हमें अपने देश को भारत कहना होगा और दूसरों को भी यही समझाना होगा.

यह भी पढ़ेंः Delhi में School Closed होंगे या नहीं? लगाया गया तीन दिन का लॉकडाउन!

आपको बता दें, विपक्ष एकजुटता के बाद संगठन का नाम I.N.D.I.A यानी इंडिया रखा गया था. इसके बाद से बीजेपी लगातार इस नाम को लेकर आपत्ति जता रही है. वहीं, बीजेपी अब लगातार लोगों से अपील कर रही है कि, इंडिया शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया जाए.