INDIA vs NDA: साल 2024 के चुनाव का बिगुल 18 जुलाई को ही बज चुका है. देश में अब दो गठबंधन (Alliance) सरकार बनाने के लिए आमने-सामने दिख रही हैं. एक तरफ जहां विपक्ष का गठबंधन INDIA है तो दूसरी ओर सत्ता पक्ष का NDA गठबंधन है. काफी समय से विपक्ष एकजुटता को लेकर जो प्रयास चल रहे थे. वह अब पूरा हो चुका है और शायद NDA के लिए भी ये बड़ी चुनौती भी साबित हो रही है. क्योंकि, विपक्ष की एकजुटता को देखते हुए 2019 में बहुमत हासिल करने वाली BJP भी गठबंधन को मजबूत करने में लग चुका है. वहीं, 2024 का आम चुनाव INDIA vs NDA से दिलचस्प होने वाला है.

आपको बता दें, विपक्षी पार्टियों ने 18 जुलाई को बेंगलुरु में एक बैठक की जिसमें 26 पार्टियां एक साथ खड़ी हुई. बैठक में इस गठबंधन का नाम भी रखा गया है जिसे INDIA कहा गया. इसका फुल फॉर्म है इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युएसिव अलायंस (India National Development Inclusive Alliance). INDIA गठबंधन में उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक की पार्टियां शामिल हैं. जिसमें कई दिग्गज पार्टियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः NDA Alliance पर विपक्ष का वार, ‘अकेली लड़ने वाली BJP को गठबंधन की याद क्यों आई’

वहीं, दूसरी ओर NDA गठबंधन की भी 18 जुलाई को दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई गई. जिसमें 38 पार्टियां शामिल हुईं. एनडीए में वह पार्टियां भी आज शामिल हुई जो 2019 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अलग थलग थे. इसमें कुछ पुरानी पार्टियां थी जो पहले एनडीए से अलग हो चुकी थीं. लेकिन बीजेपी ने आज सभी को एक साथ आमंत्रित किया.

INDIA vs NDA

SL.INDIA Alliance NDA Alliance
1.कांग्रेसबीजेपी
2.डीएमकेशिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
3.टीएमसीराष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (पारस)
4.जदयूलोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान)
5.शिवसेना (UBT)अपना दल (सोनेलाल)
6.एनसीपी (शरद पवार)एआईएडीएमके
7.सीपीआईएमएनपीपी
8.समाजवादी पार्टीएनडीपीपी
9.इंडियन यूनियन मुस्लिम लीगएसकेएम
10.सीपीआईआईएमकेएमके
11.आम आदमी पार्टीआजसू
12.झारखंड मुक्ति मोर्चाएमएनएफ
13.केरल कांग्रेस (M)एनपीएफ
14.आरजेडीआरपीआई
15.नेशनल कॉन्फ्रेंसजेजेपी
16.पीडीपीआईपीएफटी (त्रिपुरा)
17.सीपीआई (ML)बीपीपी
18.आरएलडीपीएमके
19.मनीथानेया मक्कल काची (MMK)एमजीपी
20.एमडीएमकेएजीपी
21.वीसीकेनिषाद पार्टी
22.आरएसपीयूपीपीएल
23.केरल कांग्रेसएआईआरएनसी
24.केएमडीकेटीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस)
25.अपना दल (कमेरावादी)शिरोमणि अकाली दल सयुंक्त
26.एआईएफबीजनसेना
27.एनसीपी (अजित पवार)
28.हम
29.रालोसपा
30.सुभासपा
31.बीडीजेएस (केरल)
32.केरल कांग्रेस (थॉमस)
33.गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
34.जनातिपथ्य राष्ट्रीय सभा
35.यूडीपी
36.एचएसडीपी
37.जन सुराज पार्टी (महाराष्ट्र)
38प्रहार जनशक्ति पार्टी (महाराष्ट्र)

आपको बता दें, लोकसभा में NDA गठबंधन के पास 350 सीटें हैं. जिसमें गठबंधन के 65 प्रतिशत पार्टियों के पास एक भी सांसद नहीं है. जबकि INDIA गठबंधन के पास करीब 150 लोकसभा सीटें हैं. इसमें करीब 50 प्रतिशत पार्टियों के सांसद नहीं हैं.