NDA Alliance: देश में साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए दो गठबंधन तैयार हो रहे हैं. जहां एक ओर विपक्ष की गठबंधन ‘INDIA’ होगी तो दूसरी ओर BJP की गठबंधन NDA Alliance होगी. यानी अब साल 2024 के चुनाव में BJP vs Congress नहीं बल्कि NDA vs INDIA होगी. 18 जुलाई को विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई जिसमें 26 पार्टियां शामिल हुई. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन को ‘INDIA’ नाम दिया. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में NDA ने भी अपनी सहयोगी पार्टियों को इनवाइट किया. हालांकि, बीजेपी की सरकार जब 2019 में बनी थी तो इसके बाद से अपने सहयोगी पार्टियों को तवज्जों देना बंद कर दी थी.

बीजेपी 2019 में जब पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हुई थी तो पार्टी ने सहयोगी पार्टियों के लिए सरकार में ज्यादा सहभागिता नहीं रखी. इसके साथ ही NDA की सरकार से ये BJP की सरकार में बदल गई. लेकिन अब 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी फिर अपने सहयोगी पार्टियों को याद कर रही है और चुनाव की रणनीति तैयार कर रही है. ऐसे में विपक्ष की ओर से NDA गठबंधन पर निशाना साधा जा रहा है. कहा जा रहा है कि, अब बीजेपी को गठबंधन की याद क्यों आने लगी.

यह भी पढ़ेंः Sahara Refund Portal से कैसे मिलेगा निवेशकों को पैसा, जानें तरीका

NDA Alliance पर विपक्ष की प्रतिक्रिया

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार – वे अब एनडीए को याद कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि उनके एनडीए पार्टनर खुश होंगे कि आखिरकार उन्हें याद किया जा रहा है. पहले वे कहते थे कि हमें एनडीए की ज़रूरत नहीं है, भाजपा अकेले ही काफी हैं लेकिन अब वे बैठक बुला रहे हैं इसका मतलब है कि कुछ गलत हो रहा है.

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती– आजादी के बाद यह पहली बार है कि जब ज्यादातर राजनीतिक दल एक साथ आने की जरूरत महसूस कर रहे हैं, जैसा अंग्रेजों के समय में हुआ था, क्योंकि मानसिकता एक जैसी है. वे (भाजपा) संविधान को नष्ट कर रहे हैं.आज न केवल आंतरिक बल्कि बाहरी तौर पर भी भारत उथल-पुथल से गुजर रहा है.

उमर अबदुल्ला– भाजपा ने अचानक से NDA के विचार को पुनर्जीवित क्यों किया? वे जो प्रभाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि 2024 में भाजपा जीत रही है वो सच नहीं है. उनका गठबंधन एक जरूरत बन गई है. हम अभी तक जब बैठक करते थे तो भाजपा कहती थी की देखिए, हर कोई एक के खिलाफ है, अभी वे भी गठबंधन कर रहे हैं. उन्हें अपनी गठबंधन की चिंता करनी चाहिए हमारे गठबंधन की नहीं.

यह बी पढ़ेंः UP के YouTuber ने कमाए 1 करोड़! पड़ा Income Tax का छापा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे– हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है. पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.