केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल की उम्र के बाद वालों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है. कई राज्य सरकारों ने वैक्सीन फ्री में लगवाने का ऐलान किया और अब इसमें महाराष्ट्र सरकार भी शामिल हो गई है. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने इस बात की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने ऑक्सीजन प्लांट को लेकर अरविंद केजरीवाल पर उठाए सवाल, लगाया ये आरोप

ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा, ‘पिछली कैबिनेट में एकमत से हुआ था कि महाराष्ट्र के सभी नागरिक जिनकी उम्र 18-45 वर्ष के बीच है उनका टीका सरकार अपने पैसे से लगवाएगी.’

अपने राज्य में रहने वालों को 18 वर्ष के बाद वाले सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी, ये फैसला सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया था. इसके बाद छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश और असम ने भी यही फैसला अपने राज्य में रहने वालों के लिए लिया था. अब महाराष्ट्र सरकार भी ऐसा ही करेगी, जिससे वैक्सीन लगवाने वालों को कोई परेशानी नहीं हो.

बता दें, 24 अप्रैल को पिछले 24 घंटों में 47,160 नए कोविड केस सामने आए थे. जबकि 676 लोगों की मौत होने की खबर थी. महाराष्ट्र में 1 मई तक पूर्णं कर्फ्यू लगा है, जिसका पालन सख्ती के साथ किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- 18 वर्ष के ऊपर के लोग 1 मई से वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन,

यहां पढ़ें- यूपी और असम सहित इन राज्यों में 18 की उम्र के बाद सभी को लगेगा मुफ्त टीका