Congress President election result date and time; कांग्रेस को 24 साल में अपना पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिलने वाला है. 19 अक्टूबर 2022 को मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) में से कोई एक कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा. 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के चुनाव में पड़े 9,500 से अधिक मतों की गिनती बुधवार को सुबह 10 बजे से AICC मुख्यालय में शुरू हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Elections का रास्ता हो गया साफ, जानें परिसीमन के बाद घटकर कितनी हुई वार्डों की संख्या

देश के 68 वोटिंग सेंटर से सभी सीलबंद मतपेटियों को यहां लाया गया है और पार्टी कार्यालय में एक ‘स्ट्रांग रूम’ में रखा गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे की गांधी परिवार के साथ कथित निकटता के चलते उन्हें चुनाव जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है. शशि थरूर ने खुद को पार्टी में बदलाव के लिए उम्मीदवार के रूप में पेश किया है. सीलबंद मतपेटियों को उम्मीदवारों के एजेंटों के सामने खोला जाएगा और मतपत्रों को बार-बार मिलाया जाएगा.  

यह भी पढ़ें: खड़गे या फिर थरूर? 19 अक्टूबर को किसी एक के सिर सजेगा कांग्रेस अध्यक्ष का ताज

कितने बजे तक आएगा रिजल्ट (congress president election result date and time)

कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव 19 अक्टूबर को आएगा. मतों की गिनती सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी. 19 अक्टूबर को ही दोपहर तीन से चार बजे के बीच परिणाम घोषित होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge Vs Shashi Tharoor: राजनीतिक अनुभव और संपत्ति के मामले में किसका पलड़ा है भारी?

पिछले तीन दशक में दो बार हुआ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव पिछले तीन दशक में केवल दो बार हुआ है. पहला 1997 में जब सीताराम केसरी, शरद पवार और राजेश पायलट ने नामांकन कराया था. लेकिन सीताराम केसरी की जीत हुई थी. वहीं, साल 2000 में मतदान की नौबत आई थी. जब सोनिया गांधी को कांग्रेस नेता जीतेंद्र प्रसाद ने चुनौती दी थी. हालांकि, सोनिया गांधी भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में कौन मतदान कर सकता है?

साल 1947 से अब तक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर 75 सालों में 41 साल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ही रहे. कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार के कुल 5 अध्यक्ष बने. वहीं, 13 ऐसे अध्यक्ष थे जो नेहरू-गांधी परिवार के बाहर के थे.राहुल गांधी को 11 दिसंबर 2017 को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना गया था. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पार्टी को जीत दिलाई थी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा और फिर राहुल ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहा से मिला टिकट

सोनिया गांधी ने साल 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला और वह लंबे समय तक इस पद पर बनी रहीं. उनकी अध्यक्षता समाप्त होने के बाद साल 2017 में राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए. लेकिन राहुल के 2019 में इस्तीफा दे देने के बाद से सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के रूप में काम कर रही हैं.