कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष चुनाव के परिणाम बुधवार, 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. बहुप्रतीक्षित कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव 2022, 24 वर्षों में पहले गैर-गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का चयन करेगा. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बनाम शशि थरूर (Shashi Tharoor) मुकाबले में, मल्लिकार्जुन खड़गे को आगे माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में कौन मतदान कर सकता है?

17 अक्टूबर को हुए कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतगणना बुधवार 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नई दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में शुरू होगी. जहां मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के दिग्गजों की सबसे आगे और पसंदीदा पसंद माना जा रहा है, वहीं शशि थरूर ने खुद को पार्टी में बदलाव के लिए उम्मीदवार के रूप में पेश किया है.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहा से मिला टिकट

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के नतीजे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने कहा, ‘अनुभव का कोई विकल्प नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे का लंबा अनुभव है. शशि थरूर के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव. जो भी जीतेगा, जीत कांग्रेस की होगी.’

कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के नतीजे आने से पहले देश भर में स्थापित 68 मतदान केंद्रों से मतपेटियों को मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में लाया गया है. उन्हें पार्टी मुख्यालय के ‘स्ट्रांग रूम’ में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के एजेंटों के सामने मतपेटियां खोली जाएंगी.

यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge Vs Shashi Tharoor: राजनीतिक अनुभव और संपत्ति के मामले में किसका पलड़ा है भारी?

जी न्यूज़ के मुताबिक कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रपति चुनाव “स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी” तरीके से हुए थे. मिस्त्री ने कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदान करने के बाद कहा था, “कुल 9,915 प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रतिनिधियों ने गुप्त मतदान में पार्टी प्रमुख का चुनाव करने के लिए निर्वाचक मंडल का गठन किया, 9,500 से अधिक ने पीसीसी कार्यालयों और एआईसीसी मुख्यालय में अपना प्रतिनिधित्व किया.