हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Elections 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) ने 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार 18 अक्टूबर 2022 की देर शाम पार्टी हाईकमान की तरफ से प्रत्याशियों की घोषणा की गई.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव वोटिंग से जुड़ी जरूरी बातें, देखें पूरा डेटा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2022 तक नामांकन पत्र भर सकेंगे. इसके बाद नामांकनों की छंटनी 27 अक्टूबर को होगी. बता दें कि 23 और 24 अक्टूबर को अवकाश के चलते नामांकन नहीं भरे जा सकेंगे. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर रखी गई है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 12 नवंबर 2022 को होगा जबकि मतगणना 8 दिसंबर 2022 को. चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर 2022 तक पूरी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नोमिनेशन, वोटिंग और रिजल्ट की तारीख का ऐलान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार 55,07,261 मतदाता वोट डाल सकेंगे. इसमें 18-19 साल के 69,781 मतदाता है. मतदाताओं के लिंग अनुपात की बात करें तो 978 से बढ़कर 981 हो गया है. मतदाताओं में 27,80,208 पुरुष, 27,27,016 महिला और 37 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. वहीं, दिव्यांग मतदाताओं की बात करें तो उनकी संख्या 56001 है. इनमें 1470 लोगों की वृद्धि हुई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 7,881पीएस (PS) 68 विधानसभाओं में सेटअप किए जाएंगे. इसके अलावा आयोग की पहल के तहत 142 मतदान केंद्रों का संचालन महिला मतदान कार्मिकों और सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया जाएगा. वहीं, 37 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जिनमें आपका स्वागत दिव्यांगजन करेंगे.

यह भी पढ़ें: Election 2022: कैसे होती है वोटों की गिनती? यहां जानें कौन करता है मतगणना

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 8 जनवरी 2023 को समाप्त होगा. हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर चुनाव होना है. 2008 के परिसीमन के बाद से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए कुल 68 सीटों पर चुनाव होता है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस के खाते में 21 सीट और अन्य को 3 सीट आई थी.