अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के किनारा करने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दो मजबूत दावेदार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच लड़ाई देखने को मिलने वाली है. वहीं दोनों ही नेताओं की तरफ से नामांकन भी दाखिल कर दिया गया है. आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की एंट्री ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के इस चुनाव में ट्विस्ट लाने का काम किया है. जहां खड़गे गांधी परिवार के करीबियों और भरोसेमंद लोगों में से एक हैं. तो वहीं तो वहीं थरूर उस G-23 ग्रुप का हिस्सा हैं, जो गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करता रहा है. तो ऐसे में कौन इस कुर्सी पर विराजमान होगा, यह देखना काफी दिलचस्प होगा. फिलहाल हम आपको बताने वाले हैं कि अनुभव और संपत्ति के मामले में किसका पलड़ा भारी है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मल्लिकार्जुन खड़गे?

मल्लिकार्जुन खड़गे का राजनीतिक अनुभव और संपत्ति

मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म 21 जुलाई 1942 को कर्नाटक के बीदर जिले में हुआ था. इन्होंने गुलबर्ग के एक सरकारी कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की. वहीं अगर उनके राजनीतिक अनुभव की बात करें, तो इनके राजनीतिक सफर की शुरुआत छात्र संघ के महासचिव बनने से हुई. इसके बाद 1969 में वह कांग्रेस से जुड़े और उसी साल गुलबर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी बनाए गए. 1972 में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा. जिसके बाद वह 8 बार विधायक और 2 बार लोकसभा सांसद भी रहे हैं. फिलहाल वर्तमान में वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं. वहीं अगर उनकी संपत्ति की बात की जाए, तो 2019 के लोकसभा चुनाव में दर्ज जानकारी के अनुसार, उनके पास करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके साथ ही खड़गे पर एक क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है.

यह भी पढ़ें: Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर होंगे आमने सामने 

शशि थरूर का राजनीतिक अनुभव और संपत्ति

शशि थरूर का जन्म 9 मार्च 1956 को लंदन में हुआ था. जब वह 2 साल के थे, तभी उनका परिवार भारत आ गया था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई बंबई-कोलकाता से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्पलीट किया. इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक संयुक्त राष्ट्र के साथ काम किया. संयुक्त राष्ट्र में काम करने के बाद 2009 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और 2009 में पहली बार तिरुवनंतपुरम से लोकसभा चुनाव लड़ा और जहां पर उन्हें जीता हासिल हुई. यहां से वह तीन बार से सांसद हैं. वहीं अगर शशि थरूर की बात की जाए, तो 2019 के लोकसभा चुनाव में दर्ज जानकारी के अनुसार, शशि थरूर करीब 35 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं और उनपर दो आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं.