दिल्ली नगर निगम में चुनाव (Delhi MCD Elections) का रास्ता अब साफ हो गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एमसीडी के वार्ड में परिसीमन का काम पूरा हो चुका है जिसके बाद केंद्र सरकार (Central Government) ने नोटिफिकेशन जारी किया. दिल्ली नगर निगम में परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या घटकर 250 हो गई है. बता दें कि इससे पहले तीनों नगर निगम में 272 वार्ड थे.

यह भी पढ़ें: खड़गे या फिर थरूर? 19 अक्टूबर को किसी एक के सिर सजेगा कांग्रेस अध्यक्ष का ताज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली नगर निगम में अब 42 वार्डों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है. इन वार्डों में परिसीमन का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अब दिल्ली का राज्य चुनाव आयोग महिलाओं और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए सीट चिन्हित और आरक्षित करके नोटिफिकेशन जारी करेगा. केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के बाद अब उम्मीद है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा जल्द ही हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहा से मिला टिकट

इससे पहले दिल्ली नगर निगम में 250 नए वार्डों की परिसीमन प्रक्रिया में सुझाव और आपत्ति मांगी गई थी. उसके आधार पर अब डीलिमिटेशन का काम पूरा किया जा चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग ने हर वार्ड के लिए एक अधिकारी को जिम्मेदारी दी थी.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने एमसीडी चुनाव के लिए पोलिंग काउंटिंग और चुनाव के अधिकारियों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चुनाव आयोग की तैयारियों से तो यही लगता है कि दिल्ली एमसीडी का चुनाव 2022 के आखिर में या फिर नए साल की शुरुआत में हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge Vs Shashi Tharoor: राजनीतिक अनुभव और संपत्ति के मामले में किसका पलड़ा है भारी?

आपको मालूम हो दिल्ली में केंद्र सरकार ने निगमों का एकीकरण कर दिया था. हालांकि निगम और सशक्त हो, जनता को ज्यादा लाभ मिले इसके प्रावधान एमसीडी एकीकरण एक्ट में नहीं हैं. इसके अलावा एक्ट में निगम के दिवालिया होने की वजहों, पार्षदों और मेयर को पावरफुल बनने या मिलने वाले नए अधिकारों का कोई जिक्र नहीं है.