प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 नवंबर को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा हवाई अड्डे (Bangalore’s Kempegowda Airport)  नवनिर्मित टर्मिनल-2 का उद्घाटन करने वाले हैं. बेंगलुरु में बने इस टर्मिनल में 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बना है, जो देखने में बहुत सुंदर है.  टर्मिनल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है. ये टर्मिनल इतना सुंदर है कि हर कोई उनकी ओर आकर्षित हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बदलना चाहते हैं अपने Bank Branch, तो घर बैठे-बैठे फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

मोदी जी करेंगे 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण

कैंपेगोड़ा हवाई अड्डे की रौनक को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए मोदी जी इसी दिन हवाई अड्डे के परिसर में बेंगलुरु के संस्थापक कैंपेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. बता दें कि, बेंगलुरु के कैंपेगोड़ा हवाई अड्डे की कैपेसिटी अब तक सालाना आधार पर 2.5 करोड़ की थी, लेकिन टर्मिनल -2 बनने के बाद से इसकी कमाई बढ़कर 5-6 करोड़ रुपये सालाना हो जाएगी.

बेंगलुरु टर्मिनल-2 

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh Election 2022: धरमपुर विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, कौन हैं कैंडिडेट, सब जानें

एयरपोर्ट की सुंदरता है गजब 

बेंगलुरु में बने इस नए टर्मिनल-2 को इतना भव्य बनाया गया है कि देखने वाला देखता ही रह जाए. भविष्य की जरूरत को देखते हुए पहले ही ऐसे बेंचमार्क बनाये गए हैं जो  बहुत ही मजबूत हैं. 

बेंगलुरु हवाई अड्डा 

टर्मिनल-2 की तस्वीरें साझा की गई हैं जो देखने में बेहद आकर्षक हैं. सभी चीजें अपने आप में बेहद अलग और मोहक हैं चाहे वो हैंगिंग गार्डन हो या फिर हरी भरी घास और फूलों से सजी हुई दीवारें.

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh Election 2022: भरमौर विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, कौन हैं कैंडिडेट, सब जानें

गार्डन जैसा हवाई अड्डा

यह भी पढ़ें: सिर्फ Blue Tick वालों को ही नहीं सभी Twitter यूजर्स को देना होगा चार्ज 

एयरपोर्ट में आएगा गार्डन का फील 

दीवारों पर हरी भरी घास और फूलों की ऐसी सजावट की गई है कि टूरिस्ट को एयरपोर्ट की जगह गार्डन में घूमने का फील करवाने के लिए काफी है. बता दें कि टर्मिनल-2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी की तरह डिजाइन किया गया है जो 10,000 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है.