बैंक खाते (Bank Accounts) को एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर (Transfer) करना पहले बहुत मुश्किल काम है. आपको इसके लिए बैंक (Bank) जाना पड़ता है, लाइन में खड़ा होना पड़ता है, कई फॉर्म भरने पड़ते हैं और अपना खाता ट्रांसफर करने के लिए कुछ सप्ताह इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अब और नहीं, अब आप अपने बैंक खाते को एक शाखा से दूसरी शाखा में कहीं से भी और कभी भी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Banks FD Rates: इन बैंकों में एफडी पर मिल रही शानदार ब्याज, जानें डिटेल्स

SBI और PNB में नेट बैंकिंग के मदद बदल सकते हैं ब्रांच

ये दोनों सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को होम ब्रांच बदलने की सुविधा प्रदान कराते हैं. होम ब्रांच बदलने के लिए खाताधारक के पास इंटरनेट बैंकिंग सुविधा होनी चाहिए. खाताधारकों के पास इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए. यदि ग्राहकों ने अपनी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा शुरू नहीं की है, तो खाताधारकों को पहले बैंक में जाकर इंटरनेट बैंकिंग शुरू करनी होगी, उसके बाद वे इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपनी शाखा बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आपके ATM पर अब कितनी है मुफ्त सुविधा, पैसे निकालने पर बैंकों के शुल्का का नया रेट

आप अपने SBI खाते को एक शाखा से दूसरी शाखा में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ‘www.onlinesbi.com’ पर जाएं.

स्टेप 2: ‘पर्सोनल बैंकिंग’ चुनें और अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करें.

स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज प्रदर्शित होगा, शीर्ष पैनल पर ‘ई-सर्विस’ टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 4: इसके बाद क्विक लिंक्स से ‘ट्रांसफर ऑफ सेविंग्स अकाउंट’ पर क्लिक करें. पृष्ठ के बाईं ओर.

स्टेप 5: एक नया पेज दिखाई देगा, उस खाते का चयन करें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं.

स्टेप 6: अब, आपको उस शाखा कोड को दर्ज करना होगा जिसमें आप खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं और अगले विकल्प ‘शाखा कोड प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.

स्टेप 7: नियम और शर्त पढ़ें और एक्सेप्ट करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.

स्टेप 8: आपके ‘रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर’ पर एक ‘ओटीपी’ भेजा जाता है.

स्टेप 9: ‘ओटीपी’ दर्ज करें और ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें.