Ganesh Chaturthi 2023 Holiday in UP: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में मनाया जाएगा. गणेश महोत्सव मुख्यरूप से महाराष्ट्र का पर्व है लेकिन अब इस पूरे भारत में धूमधमा के साथ मनाया जाता है. 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक गणेश महोत्सव मनाया जाएगा और इस दौरान लोग भगवान गणेश की प्रतिमा घर में स्थापित करते हैं. उनकी प्रतिमा को 3,5,7 और 10 दिनों में गंगाजी में विसर्जित कर देते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में रहने वाले बहुत से लोगों को जानना है कि क्या इसमें सरकारी अवकास होता है या स्कूल या बैंक भी बंद रहते हैं तो चलिए आपको इसका सटीक जवाब देते हैं.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर कब लाएं गणपति को घर? जानिए क्या है शुभ समय

गणेश चतुर्थी में यूपी के स्कूल या बैंक बंद रहेंगे? (Ganesh Chaturthi 2023 Holiday in UP)

गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन मुख्य रूप से इसे गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश में मनाते हैं तो यहां पर कई सरकारी बैंक और स्कूल बंद रहते हैं. गणेश चतुर्थी के पहले और आखिरी दिन तो पूरा महाराष्ट्र बंद रहता है जिसमें सरकारी और प्राइवेट संस्थान भी शामिल हैं. लेकिन ऐसा उत्तर प्रदेश में बिल्कुल नहीं होता है. इस साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है और इस दिन बैंक, स्कूल समेत सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान खुले रहेंगे. गणेश चतुर्थी का त्योहार इसलिए मनाते हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश जी का जन्म हुआ था. इस साल ये दिन 19 सितंबर को पड़ा है और गणेश उत्सव 28 सितंबर तक पूरे भारत में चलेगा. भगवान गणेश की पूजा विधिवत करने से मानव के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं.

गणपति लाते समय रखें इस बात का ध्यान (Ganesh Chaturthi Muhurat)

गणपति बप्पा को घर लाते समय आपको राहुकाल का ध्यान रखना चाहिए. 18 सितंबर को राहुकाल प्रातः 07:39 बजे से प्रातः 09:11 बजे तक रहेगा. राहुकाल के दौरान भगवान गणेश को घर नहीं लाना चाहिए. राहुकाल के दौरान भगवान गणेश को घर लाना आपके लिए अशुभ हो सकता है. इसलिए ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे भगवान गणेश रुष्ट हो जाएं और आपकी पूजा व्यर्थ हो जाए. भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाना सबसे शुभ माना जाता है और ये मिठाई उन्हें अतिप्रिय भी है.

यह भी पढ़ें: Bhadrapada Month Festival: भाद्रपद महीना हुआ शुरू, जानिए कब-कब मनाए जाएंगे कौन त्योहार