Bhadrapada Month Festival: हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद माह शुरू हो चुका है. यह महीना धार्मिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह महीना बहुत पवित्र है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस महीने में कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. जो अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस माह में भाद्रपद माह की गणेश चतुर्थी से लेकर हरतालिका तीज श्री कृष्ण जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार मनाये जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि भाद्रपद माह का क्या महत्व है और इस माह में कौन-कौन सी तारीखों पर कौन-कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Satudi Teej 2023: सातुड़ी तीज कब है? जान लें तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व

दरअसल, भाद्रपद माह को भादो के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस महीने में भगवान श्री कृष्ण और गणपति बप्पा की पूजा का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस माह में देवी-देवताओं की पूजा करने से सभी प्रकार के कष्टों और दुखों से मुक्ति मिलती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इतना ही नहीं इस महीने में भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने का भी नियम बताया गया है.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि कब से शुरु हो रही है? जान लें तारीख, घटस्थापना मुहूर्त और महत्वपूर्ण तिथियां

सितंबर में प्रमुख त्यौहार (Bhadrapada Month Festival)

2 सितंबर: कजरी तीज

3 सितंबर: संकष्टी चतुर्थी.

7 सितंबर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी.

10 सितंबर: अजय एकादशी.

12 सितंबर: प्रदोष व्रत.

13 सितंबर: मासिक शिवरात्रि.

14 सितंबर: भाद्र पद अमावस्या.

18 सितंबर: हरितालिका तीज.

19 सितंबर: गणेश चतुर्थी.

25 सितंबर: परिवर्तनीय एकादशी.

27 सितंबर: प्रदोष व्रत.

28 सितंबर: अनंत चतुर्दशी.

29 सितंबर: भाद्र पद पूर्णिमा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)