बीजेपी ने संसदीय दल की की बैठक के बाद राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. जिसमें उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई. वहीं, बैठक के बाद बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान करते हुए कहा, हमने NDA की तरफ से द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मदीवार घोषित किया है.

य़ह भी पढ़ेंः यशवंत सिन्हा विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार चुने गए, 27 जून को भरेंगे पर्चा

बीजेपी ने द्रोपदी मुर्मू के नाम का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. क्योंकि, राष्ट्रपति उम्मीदवार की लिस्ट में द्रोपदी मुर्मू के नाम पर किसी तरह का कयास नहीं लगाया जा रहा था. लेकिन बीजेपी ने द्रोपदी मुर्मू का नाम ऊपर कर आदिवासी कार्ड खेल दिया है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं एकनाथ शिंदे?

जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, देश को पहली बार आदिवासी समुदाय से एक राष्ट्रपति देने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने जोड़ दिया कि इस बार एक महिला राष्ट्रपति को मौका मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट, पहले जान लें क्या है यहां सीटों की गणित

आपको बता दें, द्रोपदी मुर्मू को देश की पहली आदिवासी राज्यपाल बनाई गई थीं. वह साल 2015 से साल 2021 तक झारखंड की राज्यपाल रहीं. इससे पहले द्रौपदी मुर्मू बीजेपी की S.T मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रह चुकी थीं.

यह भी पढ़ेंः Maharashtra: Eknath Shinde ने उद्धव ठाकरे के सामने क्या रखी है शर्त!

गौरतलब है कि, देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. वहीं, वोटो की गणना 21 मई को की जाएगी. चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

वहीं, विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है.