एकनाथ शिंदे एक भारतीय राजनेता हैं. वह महाराष्ट्र की शिवसेना पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के कई विधायकों के साथ मिलकर पार्टी पर महाविकास अगाड़ी गठबंधन की सरकार से अलग होने के लिए दबाव बनाया और इसके चलते मुख्यमंत्री उद्धव सरकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाई. एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने.
ठाकरे परिवार के बाहर सबसे मजबूत और ताकतवर शिवसैनिक कहे जाने वाले एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास मंत्री हैं. उनके बारे में ये तक कहा जाता है कि 2019 में अगर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के लिए राजी नहीं हुए होते तो एकनाथ शिंदे आज उसी कुर्सी पर होते. वे मातोश्री के बेहद करीबी बताये जाते है.
यह भी पढ़ें: Eknath Shinde net worth: अकूत संपत्ति के मालिक हैं एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ठाणे के कोपरी-पंचपखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीन बार 2004, 2009 और 2014 में शिवसेना के टिकट पर विधायक चुने गए हैं. इसी विधानसभा क्षेत्र से वे एक बार फिर चौथी बार विधायक चुने गए हैं. आपको बता दे कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. विधायक चुने जाने से पहले एकनाथ शिंदे ठाणे महानगर पालिका में दो कार्यकाल तक नगर सेवक भी रह चुके हैं.
कभी ऑटो रिक्शा चलाते थे एकनाथ
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा जिले में पहाड़ी जवाली तालुका से आने वाले एकनाथ का जन्म 9 फरवरी 1964 को महाराष्ट्र में हुआ था. ठाणे शहर में आने के बाद, उन्होंने 11वीं कक्षा तक मंगला हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, ठाणे से पढ़ाई की. इसके बाद आजीविका चलाने के लिए वह ऑटो रिक्शा चलाने लगे.
यह भी पढ़ें: कौन हैं मोहम्मद जुबैर?
1980 के दशक में शिवसेना में हुए शामिल
1980 के दशक में शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे (Balasahab Thackeray) से प्रभावित होकर वह शिवसेना में शामिल हुए और उन्हें किसान नगर का शाखा प्रमुख नियुक्त किया गया. पार्टी द्वारा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर कई आंदोलनों में एकनाथ शिंदे सबसे आगे रहे.
2004 में पहली बार पहुंचे विधानसभा –
साल 1997 में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ठाणे नगर निगम चुनाव में शिवसेना के टिकट पर भारी मतों से पार्षद का चुनाव जीते. 2001 में वह ठाणे नगर निगम में सदन के नेता के रूप में चुने गए और 2004 तक इस पद पर बने रहे. साल 2004 में एकनाथ शिंदे को बालासाहेब ठाकरे ने ठाणे विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया और उन्होंने भारी बहुमत से जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें: तीस्ता सीतलवाड़ कौन है?
2014 में चुने गए विधायक दल के नेता
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को साल 2005 में शिवसेना ठाणे जिला प्रमुख के प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त किया गया. इसके बाद वह 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में विजयी हुए. 2014 के चुनावों में जीत के बाद एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया और बाद में उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया.
इसके बाद जब शिवसेना (Shiv Sena) राज्य सरकार में शामिल हुई तो एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लोक निर्माण विभाग (सार्वजनिक उपक्रम) मंत्री की जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभाली.