महाराष्ट्र में सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) शुरू हो गई है. उद्धव ठाकरे की सरकार पर अब खतरा मंडराता दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि, शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे 35 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में पहुंच चुके हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उनके साथ कितने विधायक है. लेकिन अगर एकनाथ के साथ इतनी संख्या में विधायक है तो निश्चित तौर पर उद्धव सरकार के लिए बड़ा खतरा है.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट, पहले जान लें क्या है यहां सीटों की गणित

रिपोर्ट की माने तो एकनाथ शिंदे के साथ कई निर्दलीय विधायक भी हैं. हालांकि, किसी तरह की पुष्टि नहीं है. लेकिन एकनाथ शिंदे की बगावत महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक खलबली मचा दी है. जहां बीजेपी के नेता दिल्ली दौरे पर निकल गए हैं. वहीं, शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे से संपर्क करने में लगी हुई है.

शिंदे की मन की बात जानने के लिए उद्धव ठाकरे ने मिलिंद नार्वेकर को सूरत भेजा. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, नार्वेंकर ने फोन पर शिंदे और उद्धव ठाकरे की बात करवाई. लेकिन 20 मिनट की बात के बाद भी दोनों के बीच कोई फैसला नहीं हुआ. हालांकि, बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने उद्धव के सामने बीजेपी के साथ गठबंधन करने की शर्त रखी है.

यह भी पढ़ेंः शिवसेना ने एकनाथ शिंदे पर की कार्रवाई, विधायक दल के नेता पद से हटाया

वहीं, शिवसेना ने एकनाथ शिंदे की बगावत पर कार्रवाई करते हुए उन्हें विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है और उनकी जगह पर सेवरी विधायक अजय चौधरी शिवसेना विधायक दल के नेता बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं एकनाथ शिंदे?

एकनाथ शिंदे का अगल कदम क्या होगा ये अभी तक तय नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही शिंदे अपना मनसा सबके सामने रख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र MLC चुनाव: महागठबंधन को झटका, BJP का 10 में से 5 सीटों पर कब्जा

इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, एनसीपी के मुखिया शरद पवान ने कहा है कि, ये पहली बार नहीं है जब महाराष्ट्र में सरकार गिराने के लिए बीजेपी साजिश कर रही है. ये पहले भी तीन बार हो चुकी है. लेकिन सरकार उद्धव के नेतृत्व में चलती रहेगी.