गुवाहाटी नगर निगम चुनाव 2022 के परिणाम रविवार को घोषित हो गए है. बीजेपी ने पहली बार यहां इतिहास रचा है. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी संख्या में बहुमत हासिल किया है. गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में पार्टी की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी में जश्न मनाया. इस निगम चुनाव में 60 में से बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टी AGP ने 58 सीटें जीत ली है. आप और असम जातीय परिषद (एजेपी) को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई.जबकि इस चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.

यह भी पढ़ें: UP: बीजेपी में रहते नहीं दिखा अतिक्रमण, अब सपा में है तो चलेगा बुलडोजर

भाजपा को बड़ी जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि विकास के अजेंडे पर निर्माण करने के लिए भाजपा को बड़ा जनादेश देने के लिए गुवाहाटी के लोगों को धन्यवाद. भाजपा के अलावा यहां एक सीट पर असम जातीय परिषद ने जीत दर्ज की. इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही थी. आम आदमी पार्टी ने पहली बार यहां खाता खोल लिया है. उसे एक सीट हासिल हुई. गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) चुनाव के लिए मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मयूर विहार में BJP नेता की गोली मारकर हत्या

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा है कि मैं गुवाहाटी के लोगों को देने के लिए अपना सिर झुकाता हूं बीजेपी और उसके सहयोगियों ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है.

कौन कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव

कांग्रेस ने सबसे अधिक 54 वार्डों में चुनाव लड़ा था.उसके बाद सत्तारूढ़ भाजपा ने 50, आम आदमी पार्टी (आप) ने 39 और असम जातीय परिषद ने 25 पर चुनाव लड़ा था. बीजेपी की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (एजीपी) ने बीजेपी के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत सात वार्डों से चुनाव लड़ा था.

यह भी पढ़ें: पूरे देश में दंगे हो रहे और सब जानते हैं कौन करा रहा है: अरविंद केजरीवाल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल को हुए गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में लगभग आठ लाख मतदाताओं में से करीब 53 प्रतिशत ने मतदान किया था. चुनाव आयोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि चुनाव के दौरान बूथ पर कब्जा करने या चुनावी हिंसा जैसी कोई घटना नहीं हुई और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई .जीएमसी के कुल 60 वार्ड में से तीन में उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया था.

यह भी पढ़ें: जम्मू में CISF की बस पर ग्रेनेड-गोलियों से हमला, एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर