प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दौरे से दो दिन पहले शुक्रवार को जम्मू के बाहरी इलाके में तड़के एक सैन्य शिविर के पास CISF की एक बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. इस हमले में अर्धसैनिक बल का एक जवान शहीद हो गया और नौ अन्य घायल हो गए हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांबा जिले के निर्धारित दौरे से दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुंजवां में मुठभेड़ हुई.

यह भी पढ़ें: पूरे देश में दंगे हो रहे और सब जानते हैं कौन करा रहा है: अरविंद केजरीवाल

लेटेस्ट अपडेट: दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, “अब तक 2 आतंकवादी मारे गए हैं, 2 एके-47 राइफल, हथियार और गोला-बारूद, सैटेलाइट फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं. ऐसा लगता है कि वे ‘फिदायीन’ हमलावर थे. ऑपरेशन चल रहा है.” 

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारियों ने कहा कि सुबह की शिफ्ट के लिए 15 कर्मियों को ले जा रही एक बस चड्ढा शिविर क्षेत्र के पास सुबह 4.25 बजे हमले की चपेट में आ गई. अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बस पर गोलियां चलाईं और ग्रेनेड फेंके, जिसमें सहायक उप-निरीक्षक (ASI) एसपी पाटिल की मौत हो गई और बस में सवार दो अन्य घायल हो गए.

अधिकारी ने कहा कि बल ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. CISF अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद रोधी अभियान में एक आतंकवादी भी मारा गया है. हालांकि, पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों ने एक सर्च पार्टी पर गोलियां चला दीं.

यह भी पढ़ें: गुजरात: बुलडोजर पर सवार हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, ट्विटर पर मचा तहलका

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस के विशेष अभियान समूह और सीआरपीएफ ने इलाके में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया. 

मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “हमारे पास (प्रधानमंत्री की यात्रा की पूर्व संध्या पर) आतंकवादियों की योजना के बारे में इनपुट थे. एक इनपुट के आधार पर एक घेरा बनाया गया था. सर्च पार्टी पर गोलियां चलाई गईं, जिसके चलते एक जवान की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.”

24 अप्रैल को पीएम मोदी का दौरा 

24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री का यहां से 17 किलोमीटर दूर पाली गांव में एक सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. अगस्त 2019 में तत्कालीन राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने और इसके विभाजन के बाद से सीमाओं के अलावा यह मोदी की पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा होगी. 

उन्होंने 27 अक्टूबर 2019 को राजौरी में और 3 नवंबर 2021 को जम्मू संभाग के नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ में एक शिया मस्जिद में धमाका, 5 की मौत, 50 घायल