पूर्वी दिल्ली (Delhi) के मयूर विहार (Mayur Vihar) फेज-3 में बुधवार शाम करीब 8:15 बजे बीजेपी नेता जीतू चौधरी (Jitu Choudhary) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है. क्राइम सीन से कुछ खाली कारतूस और अन्य जरूरी सबूत बरामद हुए हैं. चश्मदीदों की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक दिन बाद आए कोरोना के दोगुने मामले, पॉजिटिविटी रेट 5.70 फीसदी

मयूर विहार फेज 3 में एक पुलिस कांस्टेबल को उनके घर के सामने से 42 वर्षीय बीजेपी नेता जीतू चौधरी का खून से लथपथ शव मिला. पुलिस ने एक बयान में कहा कि पीड़ित को गोलियां लगी थीं. उन्हें तुरंत नोएडा के मेट्रो अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर है कि उन्हें चार से पांच गोलियां लगी हैं. जीतू चौधरी बीजेपी के मयूर विहार जिले में मंत्री थे, उनका कंस्ट्रक्शन का बिज़नेस था.

स्थानीय बीजेपी नेता जीतू चौधरी की मौत पर बीजेपी के मनोज कुमार ने कहा, “जिस तरह से उनकी हत्या की गई, यह दुखद है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी यहां (अस्पताल) आए थे. एमएलसी बनने के बाद शव को स्थानांतरित किया जाएगा. पोस्टमॉर्टम सुबह होगा, फिर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.” 

बीजेपी नेता जीतू चौधरी अपने परिवार के साथ मयूर विहार फेज 3 के घड़ोली डेयरी फार्म में परिवार के साथ रहते थे. मृत बीजेपी नेता के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे और दो भाई हैं. जीतू पिछले कई वर्षों से बीजेपी से जुड़े हुए थे, जिला मंत्री से पहले वह जिले में प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल चुके थे.

दिल्‍ली पुलिस इस मामले में अब CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है. वहीं आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी में चलते रहे बुलडोजर