कर्नाटक (Karnataka) दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने देशभर में रामनवमी और हनुमान जयंती पर हुए दंगों को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: गुजरात: बुलडोजर पर सवार हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, ट्विटर पर मचा तहलका

क्या बोले अरविंद केजरीवाल

बेंगलुरू (Bengaluru) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पूरे देश में दंगे हो रहे हैं और सब जानते हैं कौन करा रहा है ये दंगे. इस देश के लोग दंगे नहीं, शांति चाहते हैं. अगर आपको दंगाई चाहिए, तो उनको वोट दे देना. अगर आपको स्कूल चाहिए, तो मुझे वोट दे देना. अगर आपको गुंडागर्दी चाहिए, तो उनको वोट दे देना. अगर आपको अस्पताल चाहिए, तो केजरीवाल को वोट दे देना.”

केजरीवाल ने कर्नाटक की मौजूदा बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार 20 प्रतिशत वाली सरकार थी, अब वाली 40 प्रतिशत की सरकार है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक कट्टर ईमानदार सरकार है, जो एक पैसे की रिश्वत नहीं लेती, इसका सर्टिफ़िकेट वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर आए हैं. पीएम ने सीबीआई, आईटी की रेड करवाई लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.

किसान आंदोलन की बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को बहुत अहंकार था कि उसे किसानों की जरूरत नहीं है. केजरीवाल ने कहा, “हमने बहुत समझाया लेकिन केंद्र नहीं माना. आखिर में 13 महीने बाद केंद्र सरकार को किसानों के आगे झुक कर तीनों काले कानून वापस लेने पड़े. मैं किसानों के संघर्ष को सलाम करता हूं.”

बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सफलता के बाद पार्टी देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है. AAP हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. दोनों जगह इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ में एक शिया मस्जिद में धमाका, 5 की मौत, 50 घायल