अगर आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) बने हुए 10 साल हो चुके हैं. तो यह खबर आपके लिए बड़ी काम की होने वाली है. दरअसल, ऐसे केस में आपको इसमें अब कुछ जानकारियां अपडेट करवानी होगी. आपको बता दें कि सरकार ने 10 साल में आधार को अपडेट (Aadhaar Update) करवाना अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने आधार नियम में संशोधन किये हैं. इसके तहत आधार संख्या प्राप्त करने से 10 साल पूरा होने के बाद कम-से-कम एक बार संबंधित दस्तावेजों का अपडेट कराना अनिवार्य होगा. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी गजट पत्र में इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की गई है. इसके तहत आधार अपडेट होने से केंद्रीय पहचान डाटा भंडार (CIDR) में संबंधित जानकारी की समय-समय पर सटीकता सुनिश्चित हो सकेगी.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: आधार कार्ड का शानदार फीचर, लॉक करने पर डाटा हो जाएगा सुरक्षित

इन दस्तावेजों को कराया जा सकता है अपडेट

मंत्रालय की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, ‘आधारधारक आधार के नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर कम-से-कम एक बार पहचान और निवास प्रमाणपत्र वाले दस्तावेजों को अपडेट करा सकते हैं. इससे सीआईडीआर में आधार से जुड़ी जानकारी की निरंतर आधार पर सटीकता सुनिश्चित हो सकेगी.’’

यह भी पढ़ें: सरकारी लाभ या सब्सिडी पाने वाले जान लें UIDAI का नया सर्कुलर

UIDAI ने लोगों से की थी अपील

आपको बता दें कि आधार कार्ड जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पिछले महीने लोगों से इस बारे में आग्रह करते हुए कहा था कि अगर उन्हें आधार संख्या लिये 10 साल से अधिक हो गये हैं और उन्होंने संबंधित जानकारी को दोबारा अपडेट नहीं कराया है, तो वे पहचान और निवास प्रमाण दस्तावेजों को तुरंत अपडेट करा लें’’.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card डाटा में करना चाहते हैं संशोधन, तो जान लें आसान तरीका

UIDAI दे रहा है डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की सुविधा

आधार कार्ड में जानकारी को अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई की तरफ से एक नई सुविधा भी लागू की गई है. दरअसल, यह माय आधार पोर्टल पर ‘डॉक्यूमेंट्स अपडेट’ लेकर आया है. इस सुविधा का उपयोग माय आधार पोर्टल और माय आधार ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके साथ ही  संबंधित व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये आधार नामांकन केंद्र का भी सहारा ले सकता है.