आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय की पहचान
बन चुका है. बिना आधार कार्ड के कई बार आपको तमाम सुविधाओं से वंचित किया जा सकता है और कई
बार तो आधार कार्ड होते हुए भी, उसमें किसी गलती के चलते उसे मान्य नहीं किया जाता
है. ऐसे में भी आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. अक्सर देखा जाता है
कि आधार कार्ड में लोगों के नाम में या फिर जन्मतिथि में ज्यादा गलतियां होती है.

ऐसे में कभी भी वेरिफिकेशन के समय आपका कार्ड अवैध माना जा सकता है. लेकिन आपको बता दें कि अब नाम से लेकर एड्रेस तक में सुधार करवाना आसान हो गया है. लेकिन आपको बता दें
कि आधार के डाटा में किसी प्रकार का बदलाव कराने के लिए सीमा तय होती है. तो चलिए
जानते हैं आधार से जुड़ी इन जरूरी बातों को.

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar से चल रहे हैं कितने SIM, ऐसे कर लें पता वरना हो सकती है मुसीबत

आधार कार्ड में अंकित जानकारियां

दरअसल, किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड उसके
पूरे जीवन में सिर्फ एक बार ही जारी किया जाता है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान
प्राधिकरण (UIDAI) के
द्वारा जारी
किया जाता है. आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है और इसके साथ
ही साथ इसमें एड्रेस, माता-पिता
का नाम, उम्र समेत कई
जानकारियां होती हैं. यदि इनमें से कोई भी जानकारी गलत अंकित हो गई है तो उसे आप बदलवाकर
सही करा सकते हैं. मगर ऐसे करने के लिए भी UIDAI ने एक सीमा तय कर रखी है.

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड कितने समय तक रहता है वैलिड! बनने के बाद आखिर कब होता है एक्सपायर

आधार में कितनी बार बदलवा सकते हैं नाम व
जन्मतिथि

UIDAI की
तरफ से तय सीमा के अनुसार कोई आधारकार्ड धारक पूरे जीवन में सिर्फ दो बार ही अपने नाम
में बदलाव करा सकता है. वहीं अगर जन्मतिथि में बदलाव कराने की सीमा की बात करें,
तो इसमें सिर्फ एक बार ही बदलाव करा पाना संभव है. आधार डेटा में आप बार-बार अपना
नाम नहीं बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या होता है Masked Aadhaar? जानें डाउनलोड करने का तरीका

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है बहुत जरूरी

आधार कार्ड में अंकित डाटा में किसी प्रकार का
परिवर्तन कराने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. आधार को अपडेट करने
के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद ही आप किसी तरह
का सुधार अपने आधार डेटा में कर सकते हैं. आधार अपडेट करत समय अपने रजिस्टर्ड फोन
नंबर को साथ रखना बहुत आवश्यक होता है. क्योंकि उसपर आने वाले ओटीपी को डालने के
बाद ही आप के आधार में कोई संभव हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: सावधान! Aadhar Card की कॉपी देने में ना करें ये गलती, केंद्र ने किया अलर्ट

आधार कार्ड में नाम बदलवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया –

1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर
जाकर लॉगिन करें.

2. इसके बाद वहां पर अपना आधार नंबर और
कैप्चा कोर्ड दर्ज करें.

3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
पर एक ओटीपी आएगा. उसे डालें.

4. लॉगइन होते ही आपको होमपेज पर जाना है
और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना है.

5. यहां पर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card में अपना नाम, मोबाइल नंबर और पता घर बैठे बदलें, अपनाएं ये ट्रिक्स

6. यहां पर आपको नाम बदलें (Name change) विकल्प को चुनना
होगा और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट स्कैन करके अटैच कर देना होगा.

7. और इसके बाद आप सबमिट कर दें और ‘ओटीपी सेंड करें’ विकल्प पर क्लिक करें.

8. ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी
आएगा. उसे डाल दें.

9. ऐसा करते ही आपका नाम बदलने का आवेदन
सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा.

10. जो कि जल्द ही अपडेट हो कर, शो होने
लगेगा.