आजकल फ्रॉड (Fraud) के मामले इतने बढ़ गए हैं कि, लोगों के लिए कई तरह की मुसीबत बन गई है. ऐसे में सतर्क रहना बहुत जरूरी है. वरना आपके साथ कभी भी
धोखा हो सकता है. आज आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर काम के लिए बहुत जरूरी हो गया है.
यह जितना अच्छा है कई बार उतना ही खतरनाक भी हो जाता है. कई बार देखा गया है कि हम
सिम (SIM) निकलवाने के लिए अपना आधार कार्ड जमा करते हैं और इसका गलत फायदा उठाकर
दुकानदार चंद पैसों के लालच में, आप के ही कार्ड पर किसी और को सिम (SIM)
अलॉट कर देते हैं. जो कि आपके लिए कभी भी घातक साबित हो सकता है. इसलिए आपको यह
पता होना जरूरी है कि कहीं आपके आधार कार्ड से कोई अपरिचित सिम तो यूज नहीं हो रहा
है. इसके लिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे आसानी से अपने आधार से अलॉट
किए गए सिम का पता लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:WhatsApp जल्द ला सकता है ये शानदार फीचर,एक ही अकाउंट से चलेंगे दो मोबाइल!

इस वेबसाइट से आसानी से कर सकते हैं पता

यदि आप अपने आधार से अलॉट हुए सिमों की जानकारी चाहते हैं. तो आपको DoT
की
एक वेबसाइट की मदद लेनी होगी. इस पोर्टल को टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड
मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर या TAFCOP नाम दिया गया है. जिसकी मदद लेकर आप
आधार कार्ड से जारी हुए सिम कार्डों की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इन स्टेप्स का
करें इस्तेमाल-

– आपको सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/
वेबसाइट
पर जाना होगा.

– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर
करना होगा.

– इसके बाद आपको रिक्वेस्ट OTP पर
क्लिक करना होगा.

– आपके फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.

– ओटीपी के डालते ही आपके आधार कार्ड से
अलॉटेड सिमों की जानकारी आ जाएगी.

– जिसमें This Is Not My/Required/Not Required ऑप्शन देखने को
भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें:Microsoft ने जारी किया Alert, Unknown ऐप्स से एंड्रॉयड यूजर्स रहें सावधान

इसमें अपने सारे नंबर चेक करने के बाद अगर आपको
लगता है कि कोई संदिग्ध सिम भी दिख रहा है तो आप इन ऑप्शन्स का इस्तेमाल करके
संदिग्ध नंबर को बंद भी करा सकते हैं. हालांकि, ये सर्विस अभी पूरे देश में उपलब्ध नहीं है लेकिन, जल्द ही इसे सभी राज्यों के लिए उपलब्ध
करवाया जाएगा. इस तरह से आप अपने सिमों की जानकारी करके अपने आप को सुरक्षित कर
सकते हैं.