दुनिया में आज शायद ही कोई शख्स ऐसा होगा जो WhatsApp ऐप का इस्तेमाल
न करता हो. भारत में भी बहुत भारी संख्या में WhatsApp यूजर्स मौजूद हैं. WhatsApp अपने यूजर्स की
सुविधाओं को ध्यान रखते हुए एक से एक फीचर लांच करता रहता है. वहीं आपको बता दें
कि इसी क्रम में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लटफार्म WhatsApp एक नए फीचर पर वर्क कर रहा है.

माना जा रहा है
कि इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स मल्टीपल डिवाइस में चैट हिस्ट्री को सिंक कर
सकेंगे. वहीं इस फीचर को Companion
Mode का नाम दिया गया है. इससे यूजर्स किसी भी अन्य डिवाइस को भी अपने WhatsApp से लिंक कर
सकेंगे. यह फीचर ऐसे लोगों के लिए काफी अच्छा साबित होगा जो एक से अधिक डिवाइस का
इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें:WhatsApp पर चुपके से देख सकते हैं दूसरों का स्टेटस और मैसेज, जानें ये फीचर

इस फीचर के इस्तेमाल के लए किसी प्रकार के
इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी. मतलब यह है कि ये मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर जैसा
ही है, लेकिन इसमें दो स्मार्टफोन्स को एक डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकेगा. वहीं मल्टी
डिवाइस फीचर का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन के अलावा चार अलग-अलग डिवाइस को सिंगल
अकाउंट से लिंक करने की सुविधा मिल सकेगी. इस फीचर के ऐड होने पर लोगों का सारा
काम सिंगल अकाउंट ऑन मल्टीपल डिवाइस पर हो सकेगा.

यह भी पढ़ें:WhatsApp Update: जान लें व्हाट्सऐप डीपी और लास्ट सीन से जुड़े बड़े अपडेट

मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर की जानकारी देने
वाली वेबसाइट Wabetainfo के
द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जल्द ही यूजर्स के लिए दूसरे फोन को WhatsApp अकाउंट से लिंक
करना आसान होने वाला है. जी हां मतलब की आप सिंगल WhatsApp अकाउंट को दो फोन्स पर यूज कर सकेंगे. फिलहाल
यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. इस वजह से इसे जारी करने में समय लग
सकता है. हालांकि इस फीचर को आने में कितना समय लगेगा, इसको लेकर अभी तक किसी
प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गयी है.