आज के समय में आपकी सबसी बड़ी पहचान आधार कार्ड है. बिना आधार कार्ड (Aadhaar Card) के आप बहुत सी चीजों से वंचित हो सकते हैं. किसी प्रकार का सरकारी या प्राइवेट कोई
भी काम कराने आप जाएं, आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है. लगभग हर
क्षेत्र में आधार कार्ड को अब अनिवार्य कर दिया गया है. दरअसल आधार कार्ड भारत में
सभी व्यक्तियों का एक विशिष्ट पहचान प्रमाण है. आधार कार्ड को UIDAI के द्वारा जारी
किया जाता है. इसमें व्यक्ति की बायोमेट्रिक डिटेल शामिल रहती हैं. आधार कार्ड में
12 अंको की संख्या का एक विशिष्ट कोड होता है. जिसमें संबंधित व्यक्ति की निजी
जानकारी निहित होती है. वहीं कभी कभी आपको भी लगता होगा कि जैसे एटीएम कार्ड से
लेकर डीएल कार्ड तक सबकी वैलिडिटी खत्म होती है, तो आधार कार्ड की वैलिडिटी कितनी
होती होगी, तो चलिए आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:सावधान! Aadhar Card की कॉपी देने में ना करें ये गलती, केंद्र ने किया अलर्ट

आधार कार्ड की वैलिडिटी

अगर आधार कार्ड की वैलिडिटी की बात की जाए, तो इस कार्ड पर कोई भी
एक्सपायरी डेट नहीं दी जाती है. लेकिन यह आपका सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसको
आपको जीवन में सिर्फ एक बार बनवाना होता है और इसके बाद इसकी वैलिडिटी लाइफटाइम
रहती है. जी हां मतलब यह है कि आधार कार्ड की एक्सपायरी डेट होती ही नहीं है. इसकी
जरूरत तो इंसान की मृत्यु के बाद तक पड़ती है, लेकिन शख्स के न रहने के बाद आधार
कार्ड अनवैलिड हो जाता है.

यह भी पढ़ें:जुलाई महीने से आपको देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव, आप पर भी पड़ेगा असर!

नाबालिगों के आधार कार्ड की वैलिडिटी

वहीं जब बात नाबालिग बच्चों के आधार कार्ड की
की जाए, तो उसकी अपनी वैलिडिटी होती है. दरअसल 5 साल से कम उम्र के बच्चों को Blue
Aadhaar Card जारी किया जाता है. जो की 5 वर्ष की उम्र तक वैलिड माना जाता है. Blue
Aadhaar Card में
बायोमैट्रिक नहीं लिया जाता है. वहीं 5 वर्ष के बाद जब ब्लू आधार कार्ड को अपडेट
किया जाता है. उसमे बायोमैट्रिक को भी शामिल किया जाता है, फिर इसकी वैलिडिटी लाइफटाइम
के लिए मान्य हो जाती है. सरकार की तरफ से बहुत सारे आधार कार्ड निष्क्रिय कर दिए
जाते हैं. इसलिए कार्ड का वैलिड होना बहुत जरूरी है अन्यथा उसे निरस्त किया जा
सकता है. तो आप भी जानना चाहते हैं कि आपका कार्ड वैलिड है कि नहीं तो इस तरह से
आप जांच कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:इस कागजात के होने पर ही मिलेगा पीएम किसान निधि का लाभ,जल्द ही कर लें इंतजाम

आधार कार्ड की वैधता को आसानी से कर चेक कर
सकते हैं

– UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– यहां पर आपको आधार सेवाओं के विकल्प को
चुनना होगा.

– दाईं ओर “Verify Aadhar number” का विकल्प दिखेगा

– एक नया पेज खुलकर आ जाएगा.

– अब 12 अंकों की आधार संख्या दर्ज करनी
होगी.

यह भी पढ़ें:घर बैठे इन आसान स्टेप्स में बनवाएं PAN Card, जानें पूरी प्रक्रिया

– सिक्योरिटी कोड डालना होगा.

– वेरिफाई पर क्लिक करें.

– यदि आपका आधार नंबर मान्य है तो एक
मैसेज आ जाएगा जिसमें आधार संख्या की पुष्टि की स्थिति दिखाई जाएगी. यदि आपका आधार
वैलिड नहीं है तो एक हरे रंग का निशान दिखाई देगा, जो कहता है कि यह संख्या मौजूद
नहीं है.