अगर आप घर बैठे अपना PAN Card बनवाना चाहते हैं तो यह सुविधा आपको आसानी से मिल जाएगी और यह पूरी तरह से निशुल्क है. आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए आवेदन करना है और आपको e-PAN के लिए आवेदन करनना होगा जिसके लिए 12 अंकों का आधार नंबर डालने की जरूरत होगी, ये प्रक्रिया बहुत आसान है. 50 हजार से ज्यादा की राशि के लेन-देन के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी है और इसकी जरूरत हर वित्तीय कार्य में पड़ती है.

यह भी पढ़ें- Financial Planning: नौकरी लगते ही आप भी करें ये 5 जरूरी काम, भविष्य रहेगा सुरक्षित

घर बैठे इस तरह बनवाएं PAN Card

आज के समय में बैंक हो या दफ्तर हर जगह पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. अचानक पैन कार्ड की जरूरत पड़े और उसी की वजह से आपका बड़ा काम रुक रहा हो तो बहुत तकलीफ होती है इसलिए इसे समय से पहले ही बनवाकर रख लें. आप घर बैठे ई-पैन कार्ड इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन बनवा सकते हैं.

1. सबसे पहले आयकल विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाएं.

2. यहां होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करिए.

3. अब ‘Get New Pan’ लिंक पर क्लिक करें और यह आपको इंस्टेंट पैन रिक्वेस्ट वेबपेज पर ले जाएगा.

4. इसके बाद आरको अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा भरना होगा, फिर कंफर्म कर दीजिए.

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: बिना झंझट इन आसान स्टेप्स से बदलें अपने आधार कार्ड की फोटो, जानें तरीका

5. अब Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करें, और आपको आधार से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी मिलेगा.

6. टेक्स्ट बॉक्स में ओटीपी डालकर Validate Aadhaar OTP पर क्लिक करके कंटीन्यू पर क्लिक करें.

7. इसके बाद पैन रिक्वेस्ट सबमिशन पेज पर रि-डायरेक्ट पर जाएं, अब यहां आपको अपनी आधार डिटेल की पुष्टि करनी होती है और नियम शर्तों को स्वीकार करना होता है.

8. इसके बाद Submit PAN Request पर क्लिक करें और अब एक एकनॉलेजमेंट नंबर जनरेट होगा और इस नंबर को आप कहीं सेव कर लें.

बता दें, पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट के होमपज पर जाना होगा. वहां Quick Links सेक्शन में Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करना होगा. इसके बाद चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन बटन पर क्लिक करें. यहां आधार नंबर और कैप्चा डालकर पैन कार्ड डाउनलोड हो सकता है.

यह भी पढ़ें- क्या EPFO पर नौकरी छोड़ने की तारीख अपडेट करने में आ रही है दिक्कत? इन आसान स्टेप्स में समझें

यह भी पढ़ें-कैसे करें आधार को पैन कार्ड से लिंक? आसान स्टेप्स में जानें