जब भी कोई फिल्म बनाई जाती है, तो उस फिल्म का एक उद्देश्य होता है. आपको बता दें कि कई फिल्में देशभक्ति से ओतप्रोत होती हैं, कई फिल्में कोई सोशल मैसेज देती हैं, कुछ फिल्में इतिहास का बोध कराती हैं और कुछ फिल्में हमें बहुत कुछ जीवन से जुड़ा सिखा के जाती हैं. आज हम कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे मे बात करने जा रहे हैं. जिन्होंने न सिर्फ दर्शकों को सिर्फ एंटरटेन किया, बल्कि बिजनेस (Business Ideas Films) से संबंधित कई जरूरी जानकारियां भी दी हैं. ऐसे में अगर आप इन 5 फिल्मों को देख लें, तो आप अपना खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Adipurush Box Office Collection: आदिपुरुष की पहले दिन की कमाई कितनी?

1- थ्री इडियट्स (3 Idiots)

फिल्म थ्री इडियट्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म यह दिखाने का प्रयास करती है कि जिस चीज में आपका इंटरेस्ट हो उस चीज का विस्तृत ज्ञान लेकर एक अच्छा खास बिजनेस (Business Ideas Films) खड़ा कर के सफलता हासिल की जा सकती है. यह फिल्म एंटरप्रेन्योर बनने के लिए काफी प्रेरित करती है.

2- गुरु (Guru)

अभिनेता अभिषेक बच्चन की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक यह फिल्म भारतीय व्यापार जगत के रोल मॉडल एवं रिलायंस अंपायर के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की स्टोरी से काफी इंस्पायर है और फिल्म को देखने के बाद आपको गजब का मोटिवेशन मिलता है. इसलिए हममे से सभी को इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Adipurush की किससे होगी Box Office पर असल टक्कर, 1800 करोड़ बजट वाली फिल्म हिंदी से लेकर तमिल-तेलुगु में रिलीज

3- बैंड बाजा बारात (Band Baaja Baraat)

इंडियन ड्रामा, रोमांस,कॉमेडी और बिजनेस आइडिया से संबंधित रणबीर सिंह और अनुष्का शर्मा स्टारर यह फिल्म काफी शानदार थी. इस movie से बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है. इस फिल्म के माध्यम से किसी idea को सोचने से लेकर उसे implement करने तक और साथ में बीच में आने वाली problems का स्कोर मैनेज करना सिखाया गया है, साथ ही इसमें business partners के साथ आने वाली समस्याओ को भी बखूबी तरीके से दर्शाया गया है.

4- रॉकेट सिंह (Rocket Singh: Salesman of the Year)

रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. यह फिल्म एक Salesmen पर है, जो अपनी नौकरी करते हुए अपने व्यापार को स्टार्ट करता है और वे अपने काम को एक बड़े मुकाम तक ले जाता है जहां पर उसके खुद के boss को भी उसके सामने झुकना पड़ता है. किसी बिजनेस को स्टार्ट करने में बहुत कुछ फेस करना पड़ता है, वो सारी चीजें आपको सीखने को मिल जाती हैं और फिल्म में मिलने वाली सफलता आपको काफी प्रेरित करेगी.

यह भी पढ़ेंः The Flash Box Office Collection Day 1: हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म द फ्लैश की पहले दिन की कमाई कितनी?

5- बदमाश कंपनी (Badmash Company)

शाहिद कपूर स्टारर फिल्म बदमाश कंपनी हमें बहुत कुछ सिखाती है. इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि किसी नियम के लूप होल से एक पूरा का पूरा नया बिजनेस बनाकर खूब सारा पैसा कैसे कमाया जा सकता हैं. हालांकि इसमें यह कार्य अवैध रूप से किया गया है, लेकिन इस तरीको को सकारात्मक चीजों में आजमाकर एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया जा सकता है.