Mahila Samman Savings Certificate: सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से महिलाओं के लिए नई बजत योजना को लागू किया है. इस योजना से महिलाओं को बहुत फायदा होनेवाला है. वहीं, इनवेस्ट करने पर ढेर सारा पैसा मिल सकता है. सरकार ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate) एक नई छोटी बचत योजना बजट 2023 में पेश की गई थी, जिसे विशेष रूप से महिला निवेशकों के लिए निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया था. सरकार ने 31 मार्च, 2023 को जारी राजपत्रित अधिसूचना के माध्यम से इस योजना को लागू किया है. इस योजना के तहत खोला गया खाता एकल धारक प्रकार का खाता होगा और खाता डाकघर या किसी अधिकृत बैंक में खोला जा सकता है.

Mahila Samman Savings Certificate की पूरी जानकारी

महिला सम्मान बचत योजना (Mahila Samman Bachat Yojana) अकाउंट कौन खुलवा सकता है. कितना निवेश कर सकते हैं, कितना ब्याज मिलेगा और कैसे पेमेंट किया जाएगा पूरी जानकारी यहां जान लीजिए.

कौन खोल सकता है महिला सम्मान बचत खाता

महिला सम्मान बचत खाता कोई भी महिला और लड़की खुलवा सकती है यानी महिला अपने लिए या नाबालिग लड़की की ओर से अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है. महिला निवेशकों को 31 मार्च, 2025 को या उससे पहले फॉर्म -I भरना होगा.

यह भी पढ़ेंः 1 April से Investment करने से पहले जान लें जरूरी बातें, हो गया है बदलाव

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में कितना कर सकते है निवेश

Mahila Samman Savings Certificate में निवेश की जाने वाली न्यूनतम राशि 1000 रुपये है और एक सौ रुपये के गुणकों में कोई भी राशि एक खाते में जमा की जा सकती है, और उस खाते में बाद में कोई जमा राशि की अनुमति नहीं दी जाएगी. यानी आप इस खाते में One Time Invest कर सकते हैं. योजना के तहत, इस खाते में ज्यादा से ज्यादा एक बार में 2 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र पर कितना मिलेगा ब्याज

इस योजना के तहत किए गए जमा पर 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा. ब्याज त्रैमासिक (Quarterly) रूप से संयोजित किया जाएगा और खाते में जमा किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः April 2023 से UPI Payment होगा महंगा, किसे-कितना और कौन से लेनदेन पर लगेगा चार्ज जान लीजिए

मैच्युरिटी पर पेमेंट

जमा की तारीख से दो साल बाद जमा राशि परिपक्व (Maturity) हो जाती है, और खाताधारक फॉर्म -2 में एक आवेदन जमा करके शेष राशि प्राप्त कर सकता है. वही, खाता खोलने की तारीख से पहले वर्ष के बाद लेकिन खाते की परिपक्वता से पहले, खाताधारक फॉर्म-3 आवेदन जमा करके पूरी राशि का अधिकतम 40 प्रतिशत निकाल सकता है.