Investment: 1 April 2023 से नया फाइनेशियल ईयर 2023-24 शुरू हो चुका है. इस वित्त वर्ष कुछ ऐसे नियम लागू हुऐ हैं जो आपको काफी प्रभावित कर सकता है. इनमें कई सेविंग योजनाएं है जिसमें 1 April से बदलाव हो गया है.ऐसे में आपको Investment करने पहले इसे जानलेना बेहद जरूरी है.

Investment प्लान में क्या हुए हैं बदलाव

महिलाओं के लिए नई बचत योजना

महिला सम्मान बचत पत्र जो नई लघु बचत योजना है.ये एक खास बचत योजना है जिसमें किसी भी महिला या लड़की के नाम पर 2 लाख रुपये तक का निवेश (Investment) किया जा सकता है.इस योजना में 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा. वहीं, इस योजना में जरूरत पड़ने पर आंशिक निकासी का विकल्प भी मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः Sahara Chit Fund के निवेशकों को कब और कैसे मिलेगा पैसा, जान लीजिए

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में बदलाव

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1 अप्रैल से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में बदलाव कर दिया गया है. इसके तहत इस योजना में पहले 15 लाख रुपये की सीमा तक जमा किया जा सकता था. लेकिन अब इस योजना में 30 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. इसके अलावा मासिक आय योजना के तहत जमा सीमा बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दी गई है.

बॉन्ड में बदलाव

नए फाइनेंशियल ईयर यानी 1 अप्रैल से बॉन्ड या निश्चित आय वाले उत्पादों में निवेश से जुड़े Mutual Fund में अल्पकालीन पूंजी लाभ पर लगेगा. जबकि अब तक इन्वेस्टरों को इस पर दीर्घकालीन कर लाभ मिलता था. फिलहाल, बॉन्ड या निश्चित आय वाले उत्पादों से जुड़े म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशक तीन साल के लिए पूंजी लाभ पर आयकर चुकाते हैं.

यह भी पढ़ेंः April 2023 से UPI Payment होगा महंगा, किसे-कितना और कौन से लेनदेन पर लगेगा चार्ज जान लीजिए

बीमा में बदलाव

5 लाख रुपये की वार्षिक प्रीमियम से अधिक की बीमा पॉलिसी के मामले में मिलने वाली राशि पर टैक्स छूट की सीमा खत्म कर दी गई है. इसके तहत उन सभी जीवन बीमा पॉलिसी की परिपक्वता राशि पर टैक्स लगेगा. जिसका सालाना प्रीमियम 5 लाख रुपये से अधिक है.