जून का माह लगभग खत्म होने को है और इसके बाद
जुलाई माह के आने के साथ आपको कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. जी हां आपको बता
दें क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार की तरफ से 30 फीसदी का टैक्स लगाया गया था. वहीं अब जुलाई
से निवेशकों को सभी तरह के क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी की दर से टीडीएस भी देना
पड़ेगा. माना जा रहा है कि ऐसा करने के पीछे सरकार का मकसद क्रिप्टोकरेंसी के
लेनदेन पर निगरानी रखने से है.

यह भी पढ़ें:योगी सरकार का फैसला- अब सिर्फ 5000 रुपये में कर सकेंगे अपनों के नाम संपत्ति

गिफ्ट पर देना होगा 10 फीसदी टीडीएस

वहीं अगले बदलाव की ओर बात करें तो जुलाई से
व्यवसायों से प्राप्त गिफ्टों पर भी 10 फीसदी का टीडीएस देना पड़ेगा. यह टैक्स
प्रथा डॉक्टर्स और सोशस मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए लागू की गयी है. यह टैक्स तब
देना होगा जब किसी कंपनी की तरफ से मार्केटिंग के उद्देश्य से आपको कोई गिफ्ट दिया
गया हो. वहीं डॉक्टरों के लिए बात करें तो मुफ्त दवा के सैंपल, विदेशी फ्लाइट टिकट
और महंगे गिफ्टों पर यह नियम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:PAN Card बनवाने के लिए ना लगाएं लंबी लाइन, घर बैठे बस फॉलो करें ये स्टेप्स

नए लेबर कोड के नियम लागू होने के आसार

नए महीने की शुरूआत के साथ ही लेबर कोड के नए
नियम लागू होने के भी आसार हैं. अगर ऐसा होता है तो सैलरी, कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग
और पीएफ योगदान में भी असर देखने को मिलना तय है. रिपोर्ट्स की माने तों नए लेबर
कोड के मुताबिक कामकाज के घंटों में वृद्धि करते हुए 12 घंटे किया जा सकता है और
सैलरी संबंधित चीजों में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें:जानें कैसे बिना टोल टैक्स दिए कर सकेंगे सफर, Google मैप का ये फीचर कराएगा बचत

एसी के दामों में दिखेगा उछाल 

इन दिनों वैसे भी इंसान गर्मी से काफी ज्यादा
परेशान है. इसी के साथ साथ उसे और गर्मी लगने वाली है जी हां मतलब की जुलाई से एसी
के दामों में उछाल आने वाला है. दरअसल, ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE)
ने
एयर कंडीशनर्स के लिए एनर्जी रेटिंग रूल्स में कुछ बदलाव किया है, जो
कि 1 जुलाई 2022 से लागू होने जा रहा है. जिसके चलते एसी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने
को मिलेगी.

यह भी पढ़ें:Education Loan के लिए करना है अप्लाई? तो पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

आधार व पैन लिंक करने की अंतिम तारीख

जून माह के खत्म होने से पहले ही अपने पैन
कार्ड (PAN Card) और आधार (Aadhaar Card) को लिंक करा लें,
क्योंकि
इसकी आखिरी तारीख 30 जून है. ऐसे में अगर आप 30 जून 2022 के बाद ये काम करते हैं
तो आपको दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा. इसलिए आप इसे अंतिम तारीख से पहले पहले करा
लें.